ओडिशा का पुरी जगन्नाथ मंदिर odisha-puri-jagannath-temples कुछ दिनों से लगातार सुर्ख़ियों में है. एक बार फिर से मंदिर परिसर में एक बड़ी घटना की खबर समाने आई है. पुरी में जगन्नाथ मंदिर के एक पुजारी की हत्या कर दी गई है. जिनका नाम जगन्नाथ दीक्षित बताया जा रहा है. वह मंदिर में सेवक के तौर पर काम करते थे. बताया जा रहा है कि पुजारी की हत्या की वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है. इसमें एक शख्स को पुजारी के शव को दरवाजे के बाहर फेंकता हुआ देखा जा सकता है.
उनका शव पटजोशी के घर के ठीक सामने खून से लथपथ मिला था. इलाके में भारी सुरक्षा रहती है और इसके बावजूद दिनदहाड़े हुई इस हत्या से सनसनी फैल गई है.
इस बीच, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज सामने आई है जिसमें एक व्यक्ति दीक्षित के शव को फेंकता हुआ दिखाई दे रहा है. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि सीसीटीवी फुटेज में दीक्षित के शव को फेंकता हुआ दिखाई देने वाला व्यक्ति पटजोशी है. उसने मंदिर के सेवक की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि उसने उससे अपने पैसे वापस मांगे थे. दिनदहाड़े पुलिस बल की तैनाती के बीच वरिष्ठ सेवक की हत्या ने सभी को स्तब्ध और आश्चर्यचकित कर दिया है. odisha-puri-jagannath-temples

सूचना मिलने पर पुरी सिटी डीएसपी (पुलिस उपाधीक्षक) प्रशांत कुमार साहू टाउन पुलिस स्टेशन आईआईसी के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. एक वैज्ञानिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच के लिए नमूने एकत्र किए. जबकि दीक्षित के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुरी जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) भेज दिया गया. odisha-puri-jagannath-temples
अपराध पर प्रतिक्रिया देते हुए पुरी एसपी विनीत अग्रवाल ने कहा कि हत्या व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण हुई है. सीसीटीवी फुटेज को एकत्र कर जांच प्रक्रिया में शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि घटना का असली कारण जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगा.
- CG News : नवजात शिशु की हत्या के मामले में सजायाफ्ता मां की अपील को हाईकोर्ट ने किया खारिज, उम्रकैद की सजा बरकरार
- नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल कैद: कोर्ट ने लगाया 1 लाख रुपये का जुर्माना
- CM योगी का बड़ा फैसला : आउटसोर्स सेवा निगम के गठन को दी मंजूरी, हर महीने समय पर मिलेंगे वेतन-भत्ते
- बिजली खंभे में करंट उतरने से गई थी बच्ची की जान, मामले पर मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, कलेक्टर समेत बिजली विभाग के CMD को नोटिस
- ‘भानवी सिंह से जान का खतरा…’,राजा भैया के ससुर ने पुलिस को लिखा पत्र, कहा- बेटी हमे मारना चाहती है