पुरी। अयोध्या में पांच अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलान्यास करेंगे. इस ऐतिहासिक अवसर के लिए सुप्रसिद्ध रेत कलाकार (sand artist) पद्मश्री सुदर्शन पटनायक ने पुरी के समुद्र तट पर पांच फीट ऊंची राम मंदिर की प्रतिकृति बनाई है.

पद्मश्री सुदर्शन पटनायक के अन्य कलाकृतियों से यह कलाकृति भिन्न है. इसमें राम मंदिर के साथ श्रीराम की विभिन्न रंगों से संजोई गई तस्वीर भी है. वे बताते हैं कि इस कलाकृति के निर्माण में 4 टन रेत की जरूरत पड़ी और इसे बनाने में करीबन पांच घंटे का समय लगा. लेकिन काम पूरा करने के बाद एक विशेष की अनुभूति का अहसास हुआ. वे कहते हैं कि बहुत लंबे इंतजार के बाद प्रभु श्रीराम के मंदिर का निर्माण हो रहा है. यह हम सबके के लिए ऐतिहासिक अवसर है.