पुरी : ओडिशा सरकार ओडिशा के पुरी में स्थित भगवान जगन्नाथ के प्रसिद्ध मंदिर श्रीमंदिर के पास वॉच टावर लगाने पर विचार कर रही है। मंदिर के ऊपर से कभी-कभी अनाधिकृत ड्रोन उड़ने पर निगरानी रखने के लिए ऐसा किया जा रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि सरकार श्रीमंदिर के पास वॉच टावर लगाने पर विचार कर रही है। इससे अन्य सुरक्षा उपायों के साथ-साथ श्रीमंदिर के ऊपर से अनाधिकृत ड्रोन उड़ने पर भी सुरक्षा कारणों से वॉच टावर से नजर रखी जा सकेगी।

मंत्री ने आगे कहा कि गर्भगृह की फोटो वायरल होने के मामले की जांच चल रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जिसने भी इसे बनाया है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हरिचंदन ने कहा कि मंदिर के चारों गेटों पर सीसीटीवी निगरानी के साथ सख्त जांच चल रही है।
- सरकारी कॉलेज में 1.22 करोड़ का गबन, निलंबित प्राचार्य और सहायक के खिलाफ FIR के निर्देश, उच्च शिक्षा संचालनालय ने जारी किया आदेश
- जीत गई जिंदगी: समय से पहले जन्मी 900 ग्राम की बच्ची, उमरिया से शहडोल के SNCU में कराया भर्ती, स्टाफ की कमी के बावजूद बचाई जान
- नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा पहुंचे सीएम धामी, दोहराया स्वच्छ और विकसित उत्तराखण्ड बनाने का संकल्प
- कार से सरकारी स्कूलों में करते थे रेकी, फिर चोरी की वारदात को देते थे अंजाम, 13 लाख के सामान के साथ 5 गिरफ्तार
- मां है या शैतान? पाप छुपाने 7 माह के बच्चे की कराई हत्या, अस्पताल के मेन गेट पर छोड़ा भ्रूण, कुत्ते नोंचने लगे तब हुआ खुलासा