Puri Kartik Month Arrangements: पुरी. पवित्र कार्तिक माह के आगमन के साथ ही जगन्नाथ धाम पुरी एक बार फिर श्रद्धा और भक्ति से सराबोर हो उठा है. इस बार भी हजारों हबीस्याली महिलाएं, यानी ऐसी विधवा श्रद्धालु जो पूरा कार्तिक महीना पुरी में रहकर व्रत, भक्ति और पूजा-अर्चना करती हैं, शहर में पहुंचने लगी हैं. जिला प्रशासन और पुलिस ने इन श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और ठहरने की व्यवस्था के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की हैं.

Also Read This: पत्रकार सत्ता के नहीं, जनता के प्रहरी बनें- CM माझी

Puri Kartik Month Arrangements
Puri Kartik Month Arrangements

हजारों श्रद्धालु पहुंचे पुरी, शुरू हुआ भक्ति का महीना

ओडिशा के अलग-अलग जिलों से महिलाएं हर साल की तरह इस बार भी पुरी पहुंच रही हैं. कार्तिक माह हिंदू धर्म में सबसे पवित्र माना जाता है, और इस दौरान महिलाएं उपवास रखती हैं, सुबह-सुबह मंदिरों में दीपदान करती हैं और दिनभर भगवान जगन्नाथ की आराधना में लीन रहती हैं. प्रशासन का अनुमान है कि इस बार लगभग 10,000 से अधिक श्रद्धालु पुरी आएंगे.

Also Read This: दुर्गा विसर्जन बवाल: VHP ने कड़ी कार्रवाई की मांग, 6 अक्टूबर को शहर बंद का ऐलान

आवास और सुविधाओं पर खास ध्यान (Puri Kartik Month Arrangements)

भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने पांच प्रमुख आवास केंद्र बनाए हैं-

  1. ब्रुंदाबती निवास
  2. नरेंद्र कोना
  3. रेलवे कल्याण मंडप
  4. बागला धर्मशाला
  5. मोचीसाही नगर पालिका कल्याण मंडप

इन सभी केंद्रों पर श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ पेयजल, सफाई व्यवस्था, चौबीसों घंटे बिजली की आपूर्ति और महिला पुलिस की तैनाती की गई है. पुरी नगर पालिका ने सभी शिविरों में निरंतर जलापूर्ति और बिजली बैकअप सुनिश्चित किया है ताकि किसी तरह की असुविधा न हो.

Also Read This: दशहरा पर ओडिशा सरकार का बड़ा तोहफा: 1,085 दुर्गा पूजा समितियों को 7 करोड़ की आर्थिक मदद, तीन श्रेणियों में बंटा फंड

सुरक्षा के लिए सख्त इंतजाम (Puri Kartik Month Arrangements)

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने सख्त इंतजाम किए हैं. एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) को इस पूरे ऑपरेशन का प्रभारी बनाया गया है. उनके साथ छह निरीक्षक, छह उप-निरीक्षक और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

शहर के प्रमुख पवित्र स्थलों जैसे नरेंद्र पुष्करिणी, श्वेतगंगा, मार्कंडेय तालाब और इंद्रद्युम्न सरोवर पर भी सुरक्षा दल मौजूद रहेंगे, क्योंकि इन स्थानों पर प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु पवित्र स्नान और अनुष्ठान करते हैं.

भीड़ प्रबंधन और निगरानी व्यवस्था

पुलिस ने हर आवास केंद्र और प्रमुख तीर्थ स्थलों पर निगरानी के लिए कंट्रोल रूम और मोबाइल पेट्रोल यूनिट स्थापित की हैं. ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी से लगातार निगरानी की जाएगी ताकि भीड़भाड़ या किसी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके.

Also Read This: वन्यजीव सप्ताह पर CM माझी का संदेश: काले बाघों से इरावदी डॉल्फिन तक, मिलकर करें प्रकृति की रक्षा

प्रशासन का लक्ष्य, शांतिपूर्ण और भक्तिमय माहौल (Puri Kartik Month Arrangements)

पुरी के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, “हमारी पूरी कोशिश है कि सभी श्रद्धालु शांति और श्रद्धा के माहौल में अपने धार्मिक अनुष्ठान पूरे कर सकें. हर विभाग आपसी तालमेल से काम कर रहा है ताकि पूरे कार्तिक महीने में पुरी में व्यवस्था और शांति बनी रहे.”

प्रशासन का यह प्रयास पुरी को न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि प्रबंधन और संवेदना के दृष्टिकोण से भी एक मिसाल बना रहा है. आने वाले दिनों में हबीस्याली महिलाओं के भजन, पूजा और दीपदान से पुरी की गलियाँ और घाट एक बार फिर आध्यात्मिक रंग में रंग जाएंगी.

Also Read This: 6 अक्टूबर को नहीं सुनी जाएगी शिकायतें, बंद रहेंगे CM कार्यालय, जानिए कारण