भुवनेश्वर। त्योहारों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने राहत भरा कदम उठाया है। अब यात्रियों को अधिक सुविधा देने के लिए दो लोकप्रिय साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन और आगे तक बढ़ा दिया गया है।
बता दें कि पुरी–पटना साप्ताहिक स्पेशल (ट्रेन संख्या 08439/08440) अब पुरी से हर शनिवार 29 नवंबर 2025 तक और पटना से हर रविवार 30 नवंबर 2025 तक चलेगी। इसी तरह, भुवनेश्वर–यशवंतपुर साप्ताहिक स्पेशल (ट्रेन संख्या 02811/02812) को भी बढ़ा दिया गया है। यह ट्रेन भुवनेश्वर से हर शनिवार 29 नवंबर 2025 तक और यशवंतपुर से हर सोमवार 1 दिसंबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी। दोनों ट्रेनें अपने पुराने समय, ठहराव और डिब्बों की संख्या के अनुसार ही चलेंगी।
गौरतलब है कि रेलवे का यह फैसला त्योहारों के समय यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगा, क्योंकि इस दौरान टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है और प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ रहती है। रेलवे ने यात्रियों को समय रहते टिकट बुक करने की सलाह दी है, ताकि वे बिना किसी परेशानी के सफर का आनंद ले सकें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H