पुरी : ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने शुक्रवार को घोषणा की कि पुरी के जगन्नाथ मंदिर में दर्शन के लिए लंबे समय से चर्चा में रही कतार प्रणाली (Line system) आखिरकार 15 सितंबर से लागू हो जाएगी।
हरिचंदन ने कहा कि यह व्यवस्था श्री जगन्नाथ मंदिर प्रबंध समिति के गठन के तुरंत बाद लागू की जाएगी, जो 3 या 4 सितंबर तक होने की उम्मीद है। समिति अपनी पहली बैठक में मंदिर के जगमोहन क्षेत्र से हुंडी (दान पेटी) को स्थानांतरित करने पर भी निर्णय लेगी।
मंत्री ने कहा, “मंदिर प्रशासन इस प्रणाली को लागू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कतार प्रणाली लागू होने से भीड़ प्रबंधन में सुधार होगा और भक्त अनुशासित और परेशानी मुक्त तरीके से देवताओं के दर्शन कर सकेंगे।”

12वीं शताब्दी के इस मंदिर के कामकाज की देखरेख करने वाली प्रबंध समिति अगस्त 2024 में अपने कार्यकाल की समाप्ति के बाद से निष्क्रिय पड़ी है। निकाय के पुनर्गठन में देरी से मंदिर के सेवायतों और श्रद्धालुओं की ओर से आलोचना शुरू हो गई है, विशेष रूप से रत्न भंडार (कोष) सूची और इस वर्ष की शुरुआत में रथ यात्रा भगदड़ जैसे अनसुलझे मामलों के मद्देनजर।
- उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- हायर एजुकेशन को आधुनिक, नवाचारी और युवाओं के भविष्य के अनुरूप बनाने ठोस और प्रभावी कार्ययोजनाओं पर करें अमल
- CG Suspended News : ग्रीन क्रेडिट योजना में गंभीर लापरवाही, CCF ने प्रभारी रेंजर को किया निलंबित
- केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा में मौसम बना रोड़ा, पहले दिन दी नहीं हो सका संचालन, 500 बुकिंग रद्द
- CM डॉ. मोहन को मिला गोल्ड अवार्ड: पाठ्यक्रमों में महानायकों की वीरता पढ़ाने का ऐलान, मंच से ACS को दिए निर्देश
- Odisha News : प्रदेश में उर्वरक संकट को लेकर सड़कों पर उतरी BJD, सरकार के खिलाफ किया जमकर प्रदर्शन, राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर की हस्तक्षेप की मांग