![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Puri Railway Station Re-Devlopment: ओडिशा में स्थित पुरी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य तेजी से चल रहा है. इस रेलवे स्टेशन को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की तरह बनाया जा रहा है. पुरी रेलवे स्टेशन को पूरा होने में अभी एक साल से अधिक का समय है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये रेलवे स्टेशन जुलाई 2025 में तैयार हो जाएगा, जिसके बाद इसका उद्घाटन किया जाएगा.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/01/26-3.jpg)
ईस्ट-कोस्ट रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक री-डिवेलपमेंट प्लान के तहत तैयार किए जा रहे इस स्टेशन में जगन्नाथ रथ यात्रा में इस्तेमाल किए जाने वाले रथों के असली पहिये भी स्टेशन के अंदर डिस्प्ले किए जाएंगे. नए स्टेशन में चार धाम में से एक धाम भगवान जगन्नाथ धाम के स्टेशन के अंदर और बाहर पूरे दर्शन होंगे. स्टेशन को बनाने में कलिंगा मंदिर की वास्तुकला का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस रेलवे स्टेशन के फ्रंट पर जगन्नाथ धाम का डिजाइन बनाया जा रहा है. पुरी स्टेशन यहां का अंतिम स्टेशन है. इसके बाद समुद्र शुरू हो जाता है. इसके आगे ट्रेनों का आवागमन बंद है.
161 करोड़ की लागत से हो रहा री डेवलपमेंट का काम (Puri Railway Station Re-Devlopment)
दूर-दूर से भक्त भगवान जगन्नाथ का दर्शन करने के लिए यहां पहुंचते हैं. यहां पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं का डेस्टिनेशन प्वाइंट पुरी स्टेशन है. ऐसे में इस रेलवे ने पुरी स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के फैसला किया था. इस स्टेशन के रिडेवलपमेंट में 161 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. यहां यात्रियों को हर तरह की विश्वस्तरीय सुविधाएं दी जाएगी.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/01/GDz99BRaoAAAyzn.jpeg)
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक