पूर्णिया। शुक्रवार को पूर्णिया जिले के मजगामा हाट इलाके में मां दुर्गा की प्रतिमाएं टूटी मिलीं। इसके बाद पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया। गुस्साई भीड़ ने सड़क पर उतरकर तोड़फोड़ आगजनी और फायरिंग की। फायरिंग में एक युवक घायल हो गया, जिसे गंभीर हालत में जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

भीड़ ने युवक को पकड़कर पीटा

प्रतिमा तोड़ने का आरोप एक विशष समुदाय युवक पर लगा। भीड़ ने युवक को पकड़कर उसकी बेरहमी से पिटाई की और दोनों हाथ रस्सी से बांध दिए। इसके बाद उसे बाजार में घुमाते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। वर्तमान में आरोपी युवक को सामुदायिक भवन में पुलिस सुरक्षा में रखा गया है, लेकिन हजारों की भीड़ उसे अपने हवाले करने की मांग पर अड़ी हुई है।

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

भीड़ के बढ़ते उपद्रव को काबू में लाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। हालात बिगड़ने पर आसपास के जिलों से अतिरिक्त फोर्स बुला ली गई। करीब एक हजार से ज्यादा लोग सामुदायिक भवन के बाहर डटे हुए हैं। प्रशासन लगातार लोगों को समझाने की कोशिश कर रहा है।

विवाद की शुरुआत कैसे हुई?

गांव के शंकर सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर प्रतिमा निर्माण चल रहा था। गुरुवार की रात कुछ ग्रामीणों ने मंदिर के अंदर से एक युवक को बाहर निकलते देखा था। शुक्रवार सुबह जब लोग मंदिर पहुंचे तो प्रतिमाएं टूटी हुई मिलीं। इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते हजारों लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।

युवक ने कबूला जुर्म

ग्रामीणों के अनुसार संदिग्ध युवक की पहचान करने के बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया। पिटाई के दौरान पूछताछ में युवक ने मूर्ति तोड़ने की बात स्वीकार की। पुलिस की पूछताछ में भी उसने अपना अपराध कुबूल किया है। युवक इसी गांव का रहने वाला है।

माहौल तनावपूर्ण

घटना के बाद से इलाके में भारी तनाव है। पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।