पूर्णिया। जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां नशा करने से रोकने और डांट लगाने पर नाराज 12 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। किशोर की पहचान श्रीपुर मिलिक पंचायत निवासी किशोर कुमार के रूप में हुई है। उसका शव गांव के बाहर स्थित आम के बगीचे में पेड़ से लटका मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

नशे की लत से परेशान था परिवार

परिजनों के अनुसार, किशोर कुछ समय से गलत संगत में पड़ गया था और उसे नशे की आदत हो गई थी। शुक्रवार को वह फिर से नशा करने की जिद पर अड़ गया। इस पर पिता ने उसे सख्ती से डांट लगाया, जिसके बाद वह घर से बाहर निकल गया। देर शाम ग्रामीणों ने बगीचे में पेड़ से लटकता उसका शव देखा और तुरंत शोर मचाया। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलते ही भवानीपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में मामला डांट से आहत होकर आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। परिजनों ने भावनात्मक कारणों से शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।