Mukul Kumar Jha Vigilance raid दानापुर। पूर्णिया के सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मुकुल कुमार झा के गोला रोड स्थित लोटस अवार्ड अपार्टमेंट के बी ब्लॉक के 801 नंबर फ्लैट पर विजिलेंस की छापेमारी, 56 लाख से अधिक की अवैध संपत्ति इसके अलावा 35 लाख के सोने के गहने बिहार में और बिहार से बाहर कई फ्लैट और दुकान की कागजात 15 पासबुक बरामद किया गया हैं
विजिलेंस की कार्रवाई तेज
बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की कार्रवाई तेज हो गई है। इसी कड़ी में पूर्णिया के जिला सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मुकुल कुमार झा के दानापुर स्थित फ्लैट पर विजिलेंस विभाग की छापेमारी की गई। कार्रवाई पटना के दानापुर गोला रोड स्थित लोटस एब्रॉड अपार्टमेंट के बी ब्लॉक के फ्लैट नंबर 801 में की गई है।
56 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति
मुकुल कुमार झा पूर्व में हाजीपुर सदर अंचलाधिकारी के पद पर तैनात थे। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला उच्च न्यायालय के निर्देश पर जांच के दायरे में था। विजिलेंस टीम के पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि झा ने अपनी सेवा अवधि में 56 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति अवैध रूप से अर्जित की है।
विजिलेंस की कार्रवाई में अब तक
15 बैंक खातों का पता चला है करीब 31 लाख रुपये नकद व ज्वेलरी बरामद एक बुलेट मोटरसाइकिल व अन्य वाहन दिल्ली, भागलपुर और सिलीगुड़ी में फ्लैट व दुकान की खरीद के कागजात मिला है।
झा वर्तमान में पूर्णिया में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित हैं।
जांच की जा रही
वहां भी विजिलेंस की टीम द्वारा समांतर रूप से छापेमारी की जा रही है। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर जांच की जा रही थी। कोर्ट से सर्च वारंट प्राप्त कर यह कार्रवाई की गई है। अब तक कई संपत्तियों और दस्तावेजों का पता चला है, जो उनकी आय से कहीं अधिक हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें