पूर्णिया। जिले के कसबा थाना पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने करीब 19 लाख रुपये की हेरोइन के साथ एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया है। दोनों लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार में शामिल बताए जा रहे हैं। यह कार्रवाई डिलीवरी से ठीक पहले की गई, जिससे पुलिस को बड़ी खेप जब्त करने में सफलता मिली।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान
गिरफ्तार युवक की पहचान अरुण नेहरू क्रमेश (40) के रूप में हुई है, जो कसबा थाना क्षेत्र के राधा नगर गांव का निवासी है। वहीं महिला तस्कर अंजली देवी (36) वैशाली जिले के विदुपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। पुलिस के अनुसार, दोनों मिलकर हेरोइन की सप्लाई करते थे।
जंगल क्षेत्र में घेराबंदी
SDPO-2 राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो तस्कर हेरोइन की खेप लेकर राधा नगर इलाके में पहुंचने वाले हैं। सूचना मिलते ही एसपी स्वीटी सेहरावत को अवगत कराया गया और एक विशेष छापेमारी टीम गठित की गई। टीम ने सिंहजी ढाबा के पास जंगल क्षेत्र में घेराबंदी की। जैसे ही युवक और युवती वहां पहुंचे, पुलिस ने उन्हें रोककर तलाशी ली।
93.50 ग्राम हेरोइन बरामद
तलाशी के दौरान 8 डिब्बों में छिपाकर रखी गई 93.50 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इसकी बाजार कीमत करीब 19 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा चार मोबाइल फोन, एक एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, चांदी की एक जोड़ी पायल और 5,500 रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं।
एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि हेरोइन कहां से लाई गई थी और किन-किन इलाकों में सप्लाई होनी थी। छापेमारी में कसबा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन, एसआई राशिद आलम, शैलेश कुमार, निशा कुमारी समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस की इस कार्रवाई को जिले में नशा कारोबार पर बड़ी चोट माना जा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


