पूर्णिया। जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कसबा थाना क्षेत्र के महादलित टोल में एक पति ने मामूली बात पर अपनी पत्नी की लाठी से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी करीब 12 घंटे तक अपनी पत्नी की लाश के पास बैठा रहा और उससे बातें करता रहा। मृतका की पहचान 32 वर्षीय रीता देवी, पत्नी राजकुमार ऋषि के रूप में हुई है।

विवाद की शुरुआत

जानकारी के अनुसार , आरोपी राजकुमार ऋषि और उसकी पत्नी बुधवार की सुबह जीवछ मंदिर पूजा करने गए थे। वहां से प्रसाद लेकर घर लौटे, लेकिन दोपहर में राजकुमार शराब पीने ठेके चला गया। शराब के नशे में जब वह घर लौटा, तो पत्नी से खाना मांगा, जिस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।

अपना कंट्रोल खो बैठा

राजकुमार ने बताया कि वह नशे में अपना कंट्रोल खो बैठा और गुस्से में आंगन से लाठी उठाकर कमरे में गया, दरवाजा बंद किया और पत्नी की तब तक पिटाई की जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया।

लाश से करता रहा बातें

हत्या के बाद आरोपी ने रात 11 बजे तक कमरे में लाश के पास बैठकर उससे बातें कीं। इस दौरान घर में कोई नहीं था। शाम में जब उसके दोनों बेटे घर लौटे, तो दरवाजा बंद पाया और दरवाजे के चौखट पर खून के धब्बे देखकर घबरा गए। बच्चों ने गांव वालों को जानकारी दी, जिसके बाद रात 12 बजे ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

घटना की सूचना पर कसबा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मृतका का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी कर चुका था हत्या की कोशिश

मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि राजकुमार पहले भी दो बार उनकी बेटी को जान से मारने की कोशिश कर चुका था, लेकिन हर बार रीता देवी किसी तरह बच जाती थी। उन्होंने कहा, हम अपने दामाद से तंग आ चुके थे। उसकी सही जगह अब सिर्फ जेल है।