पूर्णिया। जिले से एक बेहद गंभीर और शर्मनाक मामला सामने आया है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। आरोपी बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने घर के पीछे स्थित मक्के के खेत में ले गया, जहां उसने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया।
पीड़िता की आपबीती
पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान गांव का ही रहने वाला एक व्यक्ति वहां पहुंचा और बच्ची को चॉकलेट देने की बात कहकर साथ ले गया। कुछ देर बाद बच्ची बदहवास हालत में घर लौटी और पूरी घटना की जानकारी दी। यह सुनते ही परिजन स्तब्ध रह गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुफस्सिल थाना पुलिस तुरंत सक्रिय हुई। थानाध्यक्ष सुदीन राम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान गोलू उर्फ अर्जुन महलदार के रूप में हुई है, जो चार बच्चों का पिता बताया जा रहा है।
कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर मेडिकल जांच कराई है। सदर एसडीपीओ ज्योति शंकर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


