पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने बाढ़ से जूझ रहे राज्यों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. पप्पू यादव ने हिमाचल प्रदेश, पंजाब और गुजरात के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अपने सांसद के रूप में मिलने वाले पांच महीने का वेतन दान करने की घोषणा की है.
उन्होंने इस संबंध में एक ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं सांसद के रूप में अपने पांच महीने का वेतन देश के अभूतपूर्व बाढ़ पीड़ित राज्यों के लोगों के लिए समर्पित कर रहा हूं.” उन्होंने बताया कि वह दो महीने का वेतन हिमाचल प्रदेश, दो महीने का पंजाब और एक महीने का वेतन गुजरात के बाढ़ पीड़ितों को देंगे.
पप्पू यादव ने अपने ट्वीट में पंजाब और हिमाचल प्रदेश में आई भयंकर बाढ़ से हुए जान-माल के नुकसान पर चिंता जताई. उन्होंने गुजरात की स्थिति को भी चिंताजनक बताया. उन्होंने यह भी कहा कि अगर बाढ़ की स्थिति में सुधार नहीं होता है, तो वह अपने पूरे साल का वेतन बाढ़ पीड़ितों को दान कर देंगे.

पप्पू यादव ने यह भी घोषणा की कि वह खुद इन राज्यों में जाकर बाढ़ पीड़ितों की सेवा करेंगे. उनका यह कदम उन सभी लोगों के लिए एक मिसाल है जो सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूक हैं. पप्पू यादव का यह फैसला उनकी जनता के प्रति गहरी संवेदनशीलता को दर्शाता है. यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने इस तरह की मदद की घोषणा की है. वे हमेशा से ही आपदाओं और संकट के समय लोगों के साथ खड़े रहे हैं. उनकी इस पहल की चारों ओर प्रशंसा हो रही है और इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलने की उम्मीद है.
- भाजपा जिला ग्रामीण की नई कार्यकारिणी घोषित : 51 कार्यसमिति सदस्य, 14 स्थायी आमंत्रित सदस्य और 38 विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल
- शनिवार को स्कूलों के समय में बदलाव : DPI ने शिक्षा सचिव को भेजा नया प्रस्ताव
- MP में पकड़ाई 6 करोड़ की ड्रग्स, टमाटर की आड़ में नेपाल से राजस्थान ले जा रहा था तस्कर, स्थानीय नेताओं से संरक्षण…
- आशिक, अय्याशी और सुहाग का खात्माः पत्नी ने पति के सीने पर पटकी ईंट, प्रेमी से रेतवाया गला, जानिए ’बेवफा बीवी’ के खूनीखेल की खौफनाक दास्तां
- Jain Chaturmas: भारी बारिश के बीच MP पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज का लिया आशीर्वाद, कहा- मुनि श्री एक चलते-फिरते तीर्थ हैं