Bihar Election Date 2025: बिहार चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इस बार दो चरणों में बिहार का विधानसभ चुनाव होगा, जिसके लिए 6 और 11 नवंबर को मतदान किया जाएगा। वहीं, 14 नवंबर को चुनाव का परिणाम सामने आएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने इसकी घोषणा की है। चुनाव तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।
इतना बेशर्म तो चुनाव आयोग कभी नहीं रहा
बिहार चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने चुनाव आयोग पर नाराजगी अपनी जाहिर की है। सांसद ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा- “इतना बेशर्म तो कभी चुनाव आयोग नहीं रहा बीजेपी कार्यालय से चुनाव कार्यक्रम भेजा ज्ञानेश जी ने पढ़ दिया। बिहार का बच्चा बच्चा जनता था अधूरे मेट्रो के उदघाटन होते ही डेट घोषित हो जाएंगे चुनाव आयोग ने पूरी बेशर्मी दिखाई निष्पक्ष होने का भ्रम भी नहीं रहने दिया।”
17 और 20 अक्टूबर तक होगा नामांकन
पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान होगा। वहीं, दूसरे चरण में 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोट डाला जाएगा। वहीं, 17 अक्टूबर तक पहले चरण के उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं, जबकि दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों के पास 20 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल करने का अंतिम मौका होगा।
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: महागठबंधन की राह में रोड़ा बने असदुद्दीन ओवैसी! AIMIM ने इन 4 सीटों पर की उम्मीदवर उतारने की घोषणा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें