Pappu Yadav News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा सदन में भिम राव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के बाद से विपक्ष पूरी तरह से बीजेपी पर हमलावर है. शाह के बयान के विरोध में कांग्रेस कल मंगलवार 24 दिसंबर को पूरे देशभर में ‘अंबेडकर सम्मान यात्रा’ निकालेगी और अमित शाह से इस्तीफे की मांग करेगी. वहीं, इस बीच पप्पू यादव ने बीजेपी को लेकर बड़ा बयान दिया है. आज सोमवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, बीजेपी साल 1942 से ही लोकतंत्र के पक्ष में नहीं है.
पप्पू यादव ने बीजेपी पर बोला हमाल
कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि, 2003 में अटल जी की सरकार बनी तो उन्होंने दलित की नागरिकता पर ही सवाल खड़ा कर दिया. ये (भाजपा) के लोग आरक्षण के विरोधी हैं, जातीय जनगणना की बात आती है तो विरोध करते हैं. यह लगभग हर बात का विरोध करते हैं. इस्तीफा तो उन्हें (अमित शाह) दे ही देना चाहिए.
ऐसा नहीं होने देंगे- पप्पू यादव
सांसद ने ये भी कहा कि, पहले ये लोग बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को खत्म करना चाहते थे. हालांकि जनता और बाबा साहब अंबेडकर के संविधान ने यह होने नहीं दिया. जब तक अमित शाह इस्तीफा ना दें तब तक अंबेडकर सम्मान यात्रा निकाली जानी चाहिए. भाजपा साल 1942 से ही लोकतंत्र के पक्ष में नहीं है, लेकिन हम लोग ऐसा होने नहीं देंगे.
ये भी पढ़ें- सुपौल में बन रहे सरस्वती शीशु विद्या मंदिर का उद्घाटन करने आएंगे मोहन भागवत, मंत्री नीरज कुमार ने लिया जायजा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें