कुंदन कुमार/पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है और उन्होंने कहा है कि कांग्रेस को अपने दम पर बिहार में चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि गठबंधन किसी से भी है. कोई मतलब नहीं है, लेकिन बिना नेता के घोषणा कर कांग्रेस को खुद बिहार में नेतृत्व करना चाहिए और चुनाव लड़ना चाहिए. वह कांग्रेस के लिए भी अच्छा होगा और देश के लिए भी अच्छा होगा.
‘बड़े-बड़े अपराध हो रहे हैं’
आगे पप्पू यादव ने कहा कि यह बात हम लोग कई बार कह चुके हैं और फिर से हम यह बात दोहराना चाहते हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को नेतृत्व करनी चाहिए थी. वहीं, उन्होंने कहा कि बिहार में जो अपराधिक घटनाएं घट रही है. वह मुख्यमंत्री के संज्ञान में नहीं है. यह बात हम जानते हैं. यही कारण है कि बड़े-बड़े अपराध हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन उस पर जल्दी कार्रवाई नहीं करती है.
‘कांग्रेस का नेतृत्व बहुत जरूरी है’
वहीं, उन्होंने कहा कि बिहार में सत्ता पक्ष हो या विपक्ष यानी चाचा और भतीजा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप तो कर रहे हैं, लेकिन अपराध किस तरह से रुके उसको लेकर कुछ नहीं किया जा रहा है और इसीलिए हम कल राज्यपाल महोदय से मिले हैं और उन्हें ज्ञापन दिए हैं. फिलहाल पप्पू यादव ने बिहार कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दे दिया है और साफ-साफ कह दिया है कि कांग्रेस को बिहार में नेतृत्व करना चाहिए था. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का नेतृत्व बहुत जरूरी है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: कटिहार में हुए नाव हादसे के बाद भी लोग नहीं ले रहे सबक, क्षमता से अधिक लोग नाव पर हो रहे सवार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें