अंकित मिश्रा, बाराबंकी। उत्तर प्रदेश सरकार की महात्वाकांक्षी परियोजना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जल्द ही जनता को समर्पित होने वाला है. 42 हजार करोड़ रुपए की लागत से बने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का 16 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे. कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के बाद योगी सरकार और उनके अफसरान लोकार्पण की तैयारियों में जुटे हैं.

एक्सप्रेस-वे परियोजना का तोहफा उत्तर प्रदेश की जनता को कार्तिका मास की एकादशी 16 नवंबर को मिलेगा. सुल्तानपुर जिले में कूरेभार के अरवलकीरी करवत ग्राम पंचायत में एक्सप्रेस-वे पर बनी एयर स्ट्रिप पर उद्घाटन कार्यक्रम तय हो गया है. प्रशासनिक, पुलिस विभाग के साथ यूपीडा के अधिकारी सक्रिय हो गए हैं. इस अवसर पर पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. यह एक्सप्रेस-वे जनपद लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ तथा गाजीपुर से होकर निकला है.

देखिए वीडियो :