Pushkar Fair 2024: यदि आप देसी और विदेशी संस्कृति का अद्भुत संगम देखने के इच्छुक हैं, तो पुष्कर मेले में आने के लिए तैयार हो जाइए। आज से अजमेर के पुष्कर में आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध पशु मेले का आगाज हो रहा है।
इस मेले में भारत के विभिन्न हिस्सों से पशुपालक अपने पशुओं के साथ शामिल होते हैं, जहां न केवल खरीद-फरोख्त होती है, बल्कि पशुपालन विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता है। इन आयोजनों को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय और विदेशी पर्यटक भी पुष्कर मेले में पहुंचते हैं।

हालांकि मेले की औपचारिक शुरुआत 9 नवंबर से होगी, लेकिन आज से पशुपालक और स्टॉल लगाने वाले अपनी तैयारियों में जुट जाएंगे। प्रशासनिक चौकियां भी पशुपालकों के लिए आज से स्थापित की जाएंगी। मेले से जुड़ी सभी गतिविधियां 9 नवंबर से शुरू होकर 15 नवंबर तक चलेंगी।
प्रतियोगिताओं का आयोजन
अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में पर्यटन विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ऊंट नृत्य, घोड़े का नृत्य, ऊंट सजावट प्रतियोगिता, और ऊंट तथा घोड़ा दौड़ शामिल हैं। ये प्रतियोगिताएं पुष्कर मेले के मैदान में आयोजित की जाएंगी।
आध्यात्मिक यात्राएं भी होंगी
देवस्थान विभाग द्वारा निकाली जाने वाली धार्मिक यात्रा गायत्री शक्ति पीठ, उदासीन आश्रम, ब्रह्मा कुमारी, गरीब नवाज दरगाह समेत विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों द्वारा तैयार की गई है। यह यात्रा पशु मेले के शुभारंभ का प्रतीक मानी जाती है और इसे पुरानी रूट पर निकाला जाएगा।
स्वच्छता पर विशेष ध्यान
उपखंड अधिकारी पुष्कर, गौरव कुमार मितल ने बताया कि यह आध्यात्मिक यात्रा मेले की शुरुआत का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद पुष्कर साफ-सफाई और पानी की व्यवस्था का ध्यान रखेगी। पुलिस प्रशासन को यात्रा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस द्वारा यात्रा के दौरान अतिरिक्त बल तैनात किया जाएगा और मार्गों पर बैरिकेडिंग की जाएगी।
ब्रह्मा कुमारी संस्थान के प्रतिनिधियों ने बताया कि उनके द्वारा झांकी निकाली जाएगी और स्टॉल भी लगाए जाएंगे। इस अवसर पर देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गिरीश कुमार, पर्यटन विभाग के प्रतिनिधि और विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।
पढ़ें ये खबरें भी
- रायपुर में श्रीमती चंपादेवी इंदिरा देवी जैन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नारी शक्तियों का सम्मान, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित
- कांग्रेस का मुख्यमंत्री निवास घेराव : सीएम साय ने कसा तंज, कहा- कुछ न कुछ तो करते रहना पड़ेगा कांग्रेस को, नहीं तो …
- उतर गया आशिकी का भूत ! प्रेमिका के साथ रंगरेलिया मनाने पहुंचा था प्रेमी, परिजनों को लगी भनक तो संदूक में छुपा, फिर जो हुआ…
- भजीते की पत्नी से चाचा ने की छेड़छाड़, फिर बाप-बेटे ने सोते समय उतार दिया मौत के घाट, ऐसे सुलझी हत्या की गुत्थी
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने किया विज्ञान मंथन यात्रा का शुभारंभ: प्रदेश के 375 भावी वैज्ञानिकों का हुआ चयन, सीएम ने विद्यार्थियों को दी बधाई