उत्तरकाशी. पुलिसकर्मियों की आवास की समस्या को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 100 करोड़ रुपये देने की घोषणा की. यह धनराशि तीन साल में दी जाएगी. साथ ही ड्यूटी के दौरान अकाल मृत्यु पर आर्थिक सहायता के लिए पुलिस शहीद कल्याण कोष में भी दो करोड़ रुपये दिए जाने की घोषणा की. दोनों घोषणाएं मुख्यमंत्री ने शनिवार को पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर कीं.
उन्होंने इस वर्ष ड्यूटी के दौरान शहीद हुए उत्तराखंड पुलिस के जवानों समेत देश के 188 पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की. पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस की परेड का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों के साथ इस वर्ष शहीद हुए चार पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की. कहा कि उत्तराखंड की सीमाएं दो देशों और दो राज्यों से मिलती हैं. अंतरराष्ट्रीय सीमाएं होने के चलते प्रदेश संवेदनशील है.
यह भी पढे़ं: अल्मोड़ा के SSJ यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां तेज, जानिए कब होगा चुनाव
यहां की आंतरिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी अर्द्धसैनिक बलों और पुलिस बल पर है. पुलिसकर्मी अपने उत्तरदायित्व को निभाने के लिए हर वक्त जीवन की आहुति देने के लिए तत्पर रहते हैं. वर्तमान में प्रदेश के भीतर नशा, साइबर क्राइम बड़ी चुनौतियां हैं, जिनसे निपटने के लिए पुलिस भरसक प्रयास कर रही है. इसके साथ ही पुलिस सालभर करोड़ों श्रद्धालुओं को सफल यात्रा कराने में भी सर्वश्रेष्ठ योगदान देती है.