साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की पुष्पा: द रूल (Pushpa The Rule) का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है. सुकुमार के निर्देशन में बनी पुष्पा 2 की रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई है. पहले 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होने वाली ये फिल्म अब दिसंबर में रिलीज होने वाली है. इस बात की जानकारी खुद एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने एक पोस्ट शेयर कर दी है.

आगे बढ़ी पुष्पा: द रूल की रिलीज डेट

बता दें कि फैंस को पुष्पा: द रूल के लिए अभी और इंतजार करना होगा. अल्लू अर्जुन और निर्देशक सुकुमार ने आधिकारिक तौर पर पुष्पा: द रूल को 15 अगस्त, 2024 से पोस्टपोन कर दिया है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. अल्लू अर्जुन ने पोस्ट में एक फोटो के साथ बताया कि पुष्पा अब 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली हैं.

दरअसल, शूटिंग में देरी होने के कारण पुष्पा 2 अपनी तय रिलीज डेट पर नहीं आ पाएगी. “पुष्पा 2 में देरी के बारे में चर्चा कुछ समय से चल रही है, क्योंकि निर्माता इसे स्वतंत्रता दिवस 2024 तक पूरा करने की कोशिश में लगे थे. हालांकि, कल उन्होंने आखिरकार रिलीज टालने का फैसला किया है और नई तारीख की आधिकारिक घोषणा कर दिया है.

बता दें कि सुकुमार द्वारा निर्देशित पुष्पा: द रूल (Pushpa The Rule) में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के अलावा रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) और फहद फासिल (Fahad Fazil) भी अहम रोल में हैं. आमतौर पर, पैन-इंडिया फिल्में अब तक पांच भाषाओं, यानी हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होती रही हैं. लेकिन पुष्पा 2: द रूल भारत में छह भाषाओं में रिलीज़ होगी. पुष्पा 2 की कहानी ठीक वहीं से शुरू होती है जहां से इसके पहले पार्ट की कहानी ख़त्म होती है.