देहरादून. उत्तराखंड राज्य के विधि एवं न्याय विभाग ने उत्तराखंड हाईकोर्ट में शासन के मामलों की पैरवी के लिए पुष्पा भट्ट को अपर महाधिवक्ता नियुक्त किया है. इन्हें उप-महाधिवक्ता से पदोन्नत करते हुए ये जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा बीएस परिहार और विश्व दीपक विशैन को अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता बनाया गया है. प्रमोद तिवारी को सहायक शासकीय अधिवक्ता पद मिला है, जबकि एस.एस. चौधरी को स्थायी अधिवक्ता पद पर पदोन्नति दी गई है.

इसे भी पढ़ें : जल्द मिलेगी कैंची धाम बाईपास मोटर मार्ग की सौगात, जाम से भी मिलेगा छुटकारा
इसके अलावा राहुल वर्मा भी अपर महाधिवक्ता बनाए गए हैं. बास्वानंद मौलखी को उप महाधिवक्ता नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही तुमुन नैनवाल, दिनेश चौहान और नंदन कन्याल को सहायक शासकीय अधिवक्ता के पदों पर नियुक्त किया गया है. एन.के. पपनोई स्थाई अधिवक्ता बनाए गए हैं. वहीं विजय खंडूरी (क्रि), चित्रार्थ काण्डपाल, चंद्र शेकर जोशी, तरूण मोहन को ब्रीफ होल्डर की जिम्मदारी सौंपी गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें