Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव का ऐलान होते ही सभी सियासी दल अपनी-अपनी तैयारियों को धार देने में लग गए हैं। एनडीए हो या महागठबंधन दोनों खेमों में सीट बंटवारे को लेकर खींचातानी की खबरें सामने आ रही हैं। अभी तक दोनों ही खेमों की ओर से सीट बंटवारे को लेकर कोई सकारात्मक खबर सामने नहीं आई है। वहीं, दूसरी ओर स्वतंत्र होकर चुनाव लड़ रही अन्य पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान करना शुरू कर दिया है।

दप्पा ने की चुनावी अभियान की शुरुआत

प्रशांत किशोर की जन सुराज ने आज जहां अपने 51 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। वहीं, पुष्पम प्रिया चौधरी की द प्लुरल्स पार्टी (दप्पा) ने भी अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है। पार्टी ने जल्द ही अपने उम्मीदवारों का ऐलान करने की घोषणा की है। पार्टी प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी ने आज गुरुवार की शाम एक्स पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-

“दप्पा के उम्मीदवारों की सूची शीघ्र प्रकाशित की जाएगी। कथनी-करनी में कोई अंतर न होगा। ग़लतफ़हमी न हो – न हम टिकट बेच रहे और न अपराधी और अश्लील लोगों को टिकट दे रहे। सिर्फ अच्छे और आदर्शवादी लोग। जैसा वादा था महिलाओं को टिकट हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जम के लड़ेंगे और लड़ाएंगे।”

जारी पोस्टर में कहा गया है- विजयी और शक्तिशाली बिहार की सीटी”। इस पोस्टर में दावा किया गया है कि पार्टी सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, जिनमें 122 महिला प्रत्याशी होंगी और एक भी उम्मीदवार आपराधिक पृष्ठभूमि से नहीं होगा।

पार्टी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि जाति से बढ़कर कर्म को प्राथमिकता दी जाएगी और धर्म सिर्फ “बिहारी” होगा। द प्लुरल्स पार्टी का कहना है कि उसके प्रत्याशी बिहार को विकास की नई दिशा देंगे और प्रदेश की राजनीति में पारदर्शिता और नई सोच लेकर आएंगे। पार्टी की प्रमुख ने पोस्टर के जरिए जनता से अपील की है कि वे बिहार के विकास के इंजन को गति देने के लिए इस बार बदलाव का साथ दें।

ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव 2025: कांग्रेस ने जारी किया आरोप-पत्र, ’20 साल-विनाशकाल’… 71 हजार करोड़ का घोटाला!