पुष्य नक्षत्र 31 अक्टूबर यानि आज है, पुष्य नक्षत्र बहुत ही शुभ नक्षत्र माना गया है. इस नक्षत्र में किया काम पूरी तरह से फलदाई होता है इस बार 31 अक्टूबर दिन बुधवार को पुष्य नक्षत्र है इस दिन खरीददारी, भूमि पूजन, लेन देन करना शुभ माना जाता है. यह 28 नक्षत्रों में आठवां नक्षत्र है और 12 राशियों में एकमात्र कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा है. पुष्य नक्षत्र के सभी चरणों के दौरान चंद्रमा अन्य किसी राशि का स्वामी नहीं है.
इसलिए पुष्य नक्षत्र को सुख शांति व धन संपत्ति के लिए अत्यंत पवित्र माना गया है. पुष्य नक्षत्र सभी नक्षत्रों का राजा है इस नक्षत्र में रत्न, रूद्राक्ष, सोने चांदी के अलावा बर्तन, श्रृंगार, किराना व अनाज, इलेक्ट्रॉनिक , कॉपी पुस्तक, कपड़े, वाहन की खरीदारी करना अधिक महत्व बताया गया है. नक्षत्र पर शुभ ग्रहों का प्रभाव होने पर यह सेहत संबंधी कई समस्याओं को समाप्त करने में सक्षम होता है..
सावधानी बरतें
इस पुष्य नक्षत्र पर समय दोपहर 12:00 से 1:30 बजे तक कुछ ना खरीदें और साथ ही शीशा, एलमुनियम, काला कपड़ा, खटाई वस्तु, खरीदने से बचें.
अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क किया जा सकता है
संजय चौधरी श्री फलित ज्योतिष रायपुर 9977567475