भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है. खबर है कि पीवी सिंधु (PV Sindhu) जल्द ही शादी करने वाली हैं. उनकी शादी की तारीख का ऐलान हो गया है. शादी समारोह 20 दिसंबर से शुरू होगा और बैडमिंटन स्टार के घर पर पूरे एक हफ्ते तक फंक्शन चलेगा.

बता दें कि 22 दिसंबर को हैदराबाद के रहने वाली पीवी सिंधु (PV Sindhu) और वेंकट दत्ता साईं (Venkat Dutta Sai) के साथ उदयपुर में सात फेरे लेंगी और रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा. इस कपल ने शादी की योजना अलग तरीके से बनाई गई थी, ताकि वह जनवरी में अंतरराष्ट्रीय सर्किट में लौट सके. उन्होंने रविवार को सैयद मोदी ओपन जीतकर अपने लंबे खिताबी सूखे को खत्म किया. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

कौन हैं होने वाले पति…

रिपोर्ट्स के मुताबिक पीवी सिंधु (PV Sindhu) के उनके होने वाले पति वेंकट दत्ता साईं (Venkat Dutta Sai) एक कारोबारी हैं और फिलहाल पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस में एक्जूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस भारत में मुख्य रूप से डेटा मैनेजमेंट का काम करती है. इसमें बैंकिंग, बीमा, उपभोक्ता वित्त, आवास वित्त, खुदरा और पूंजी बाजार जैसे क्षेत्र शामिल है. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …

पीवी सिंधु (PV Sindhu) को भारत की सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में से एक माना जाता है, जिन्होंने 2019 में गोल्ड सहित विश्व चैंपियनशिप में पांच मेडल जीते हैं. इसके अलावा उन्होंने ओलंपिक खेलों में सिल्वर और कांस्य पदक भी जीता है. इस चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी ने रियो 2016 और तोक्यो 2020 में लगातार ओलंपिक पदक जीते और 2017 में करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व रैंकिंग नंबर दो हासिल किया है.