PVR INOX Share Price: पुष्पा 2 आज बड़े पर्दे पर आ गई है. इस फिल्म की रिलीज का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. अल्लू अर्जुन के साथ-साथ फिल्म मेकर्स और देश की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर आईनॉक्स को भी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. खबर है कि पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग में टिकटें तूफानी रफ्तार से बिक रही हैं.

ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म पहले हफ्ते में ही अपनी लागत का बड़ा हिस्सा वसूल सकती है. अगर ऐसा हुआ तो पीवीआर आईनॉक्स का खजाना भरना तय है. यही वजह है कि एक्सपर्ट कंपनी के शेयर को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं.

इतना ऊपर जा सकता है शेयर

वहीं ब्रोकरेज हाउस यूबीएस का मानना ​​है कि अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 पीवीआर आईनॉक्स के लिए बूस्ट का काम कर सकती है. ऐसे में कंपनी के शेयर भी नई ऊंचाई पर पहुंच सकते हैं. ब्रोकरेज का अनुमान है कि पीवीआर के शेयर 2000 रुपये का आंकड़ा छू सकते हैं.

फिलहाल यह 1,571.75 रुपये के भाव पर उपलब्ध है, जिसमें −25.95 (1.62%) की गिरावट है. यानी इसमें प्रति शेयर करीब 400 रुपये के मुनाफे की गुंजाइश बन सकती है. इसी तरह यस सिक्योरिटीज ने पीवीआर आईनॉक्स को बाय रेटिंग दी है. इसके लिए 1980 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है.

वित्तीय स्थिति को सहारा (PVR INOX Share Price)

वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में पीवीआर आईनॉक्स को करीब 12 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी को 166 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. इसलिए पीवीआर के लिए भी पुष्पा 2 का हिट होना बेहद जरूरी है.

वैसे हाल के दिनों में भूल भुलैया 3, स्त्री 2 जैसी हिट फिल्में भी आई हैं, जिन्होंने कंपनी की वित्तीय स्थिति को सहारा दिया है. अब अगर अल्लू अर्जुन फिर से कमाल दिखाने में कामयाब हो जाते हैं तो यह कंपनी के लिए सोने पर सुहागा वाली बात होगी.

PVR INOX Share Price: ये है शेयर का हाल

विशेषज्ञों को उम्मीद है कि फिलहाल कमजोरी का सामना कर रहा पीवीआर आईनॉक्स का शेयर पुष्पा 2 के चलते ‘मैं झुकूंगा नहीं…’ वाली स्थिति में पहुंच सकता है. इस साल अब तक इस शेयर में 3.82% की गिरावट आ चुकी है.

हालांकि, पिछले एक महीने में इसमें 6.20% की उछाल भी आई है. इसका 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1,830.40 रुपये है. आपको बता दें कि पीवीआर और आईनॉक्स पहले अलग-अलग कंपनियां थीं. बाद में दोनों ने हाथ मिला लिया.