whatsapp

PWD मंत्री ने चिराग दिल्ली फ्लाईओवर 31 मार्च तक पूरा करने के दिए निर्देश

नई दिल्ली. दिल्ली वालों के लिए गुड न्यूज है. मरम्मत के चलते बंद पड़ा चिराग दिल्ली फ्लाईओवर दोबारा जल्द खुलने वाला है. मरम्मत का काम जोरो-शोरों से चल रहा है और इसे 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा. मरम्मत कार्य का जायजा लेने के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ चिराग दिल्ली फ्लाईओवर पर पहुंची. साथ ही उन्होंने एक डेड लाइन दी है की 31 मार्च तक चिराग दिल्ली फ्लाईओवर का एक हिस्से का काम पूरा हो जाएगा. नेहरू पैलेस से आईआईटी जाने वाले चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के एक हिस्से को बंद किया गया है. फ्लाईओवर की मरम्मत को लेकर 25 दिन का टाइम पीडब्ल्यूडी के द्वारा दिया गया था. यहां 12 मार्च से इस फ्लाईओवर की मरम्मत का काम शुरू हुआ था और अब यह काम 31 मार्च को पूरा हो जाएगा.

31 मार्च तक पूरा हो जाएगा काम

पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने कहा मरम्मत का काम बेहद जरूरी है. अगर किसी अनहोनी से बचना है तो फ्लाईओवर का वक्त पर मरम्मत होना बेहद जरूरी है. दिल्ली सरकार की प्राथमिकता है कि काम तेजी से हो और यही वजह है कि हमने इन्हें डेडलाइन दे दी है 31 मार्च तक काम पूरा हो जाएगा. वैसे तो काम पूरा होने का समय 50 दिनों का लिया गया था लेकिन देखा जा रहा है कि राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और जाम की समस्या भी पूरी दिल्ली में बनी हुई है इस वजह से एक काम को तेजी से करने के सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button