नई दिल्ली. पूर्वी दिल्ली के मंडावली में सड़क की ख़राब स्थिति को देखकर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री आतिशी भड़क गईं. उन्होंने पीडब्ल्यूडी के मुख्य सचिव को फटकार लगाई और टाइमलाइन के साथ सड़क को ठीक करने का निर्देश दिया. मंत्री ने सड़क की बदहाली के लिए जिम्मेदारी अधिकारी पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं. मंत्री ने कहा कि मंडावली क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी कि सड़कों की ख़राब स्थिति पूरी तरह से अस्वीकार्य है.
लोगों को बेहतर सड़कें प्रदान करना और सड़कों का बेहतर ढंग से रखरखाव करना पीडब्ल्यूडी की जिम्मेदारी है. इस मामले में किसी भी तरह की ढिलाई कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस मामले में मंत्री ने विभाग के प्रधान सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि मंडावली क्षेत्र में सड़कों की हालत को सुधारने के लिए एक प्लान तैयार किया जाए. सचिव से कहा है कि 48 घंटे के भीतर प्लान सौंपा जाए. उन्होंने क्षेत्र में सड़कों की जर्जर हालत के लिए जिम्मेदारी अधिकारी पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही करने वालों के लिए उदाहरण बनें और अधिकारी सड़कों के रखरखाव में लापरवाही न बरतें.