रायपुर- जशपुर-सन्ना सड़क निर्माण में भारी भ्रष्टाचार हुआ है. यह हम नहीं बल्कि खुद पीडब्ल्यूडी विभाग की हालिया जांच रिपोर्ट कह रही है. लल्लूराम डाॅट काम को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक जशपुर-सन्ना की सड़क की जिस चमचमाती फोटो पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत ने फेसबुक पर पोस्ट किया था. वास्तव में वह सड़क घटिया निर्माण की पहले ही भेंट चढ़ चुकी थी. गुणवत्ताविहीन इस सड़क की रिपोर्ट अब पीडब्ल्यूडी मंत्री के पास आ चुकी है. मंत्री मूणत ने इस मामले में काम में लापरवाही बरतने और गड़बड़ी करने वाले तीन वरिष्ठ अधिकारियों पर निलंबन की कार्रवाई की अनुशंसा कर दी है. जल्दी ही इस मामले पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश जारी कर दिया जाएगा.

 

जशपुर-सन्ना सड़क परियोजना से जुड़े कार्यपालन अभियंता आ पी कुम्हारे, उप अभियंता कोसमस कुजूर औऱ सहायक अभियंता ए के भोई  के खिलाफ निलंबन की अनुशंसा पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत ने विभागीय सचिव को कर दी है. सड़क बनाने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड कर विभाग की ओऱ से एफआईआर दर्ज कराए जाने की भी बात कही गई है. अनुशंसा को लेकर तैयार की गई नोटशीट में इस बात का जिक्र किया गया है कि घटिया मटेरियल के जरिए सड़क का निर्माण किया गया. चर्चा है कि सोमवार को विभाग की ओर से कार्रवाई का आदेश जारी कर दिया जाएगा.

 

लल्लूराम डाॅट काम से हुई खास बातचीत में पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि- मामले की शिकायत आने के बाद विभाग को जांच के लिए निर्देशित किया गया था. विभाग ने अपनी जांच पूरी कर ली है. जांच रिपोर्ट आज ही मिली है. रिपोर्ट में परियोजना का काम देख रहे अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की अनुशंसा की गई है. मूणत ने कहा कि किसी भी तरह के निर्माण में लापरवाही और सरकारी राशि का दुरूपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सड़क परियोजना से जुड़े जिम्मेदार तीन अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की अनुशंसा को लेकर नोटशीट तैयार करवाया है. ठेकेदार पर भी कार्रवाई की जा रही है.

 

क्या है मामला ?

 

पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा जशपुर-सन्ना सड़क का निर्माण किया जा रहा है. सड़क के बनने के महज तीन-चार महीनों में ही सड़क कई जगहों पर टूट गई. ये मामला सोशल मीडिया में उस वक्त जमकर चर्चाओं में रहा, जब इस टूटी सड़क की जगह पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत ने एक चमचमाती सड़क को अपने फेसबुक पेज पर जशपुर-सन्ना की सड़क बताकर पोस्ट कर दी. पोस्ट के बाद कमेंट करने वालों की भीड़ टूट पड़ी. लोगों ने इसे लेकर कड़ी टिप्पणी की, तो मंत्री ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिये. मंत्री के निर्देश पर कई गई जांच में सड़क निर्माण में कई गंभीर खामियां उजागर हुई. जांच रिपोर्ट फिलहाल मंत्री को सौंप दिया गया है.