कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने आज एनएचएआई (NHAI) के अधिकारियों के साथ एक मैराथन बैठक की। इस दौरान उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि चर्चा में इस बात पर विशेष ध्यान दिया गया कि एनएचएआई के तहत बनने वाली सड़कों की क्वालिटी से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।
धार में CBI की RAID: न्यायाधीश और राजस्व की टीम भी जांच में शामिल, मचा हड़कंप
पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने यह भी कहा कि प्रदेश में सर्विस रोड की गुणवत्ता को लेकर बहुत सारे सवाल उठे हैं। उसको लेकर भी हिदायत दी गई है कि आने वाले समय में सर्विस रोड, खास तौर पर जो बरसात में खराब हो जाती है, उनकी क्वालिटी भी कैसे बेहतर की जा सके। मंत्री ने कहा कि जबलपुर में बनने वाला प्रदेश का सबसे बड़ा और देश का दूसरा सबसे बड़ा रिंग रोड बहुत जल्द ही आकार लेगा। जिसके बनने के बाद जबलपुर बदला हुआ नजर आएगा।
रिंग रोड पर बनेगा आइकॉन ब्रिज
मंत्री राकेश सिंह ने आगे कहा कि जबलपुर में बनने वाली सिंह रोड पर दो लॉजिस्टिक पार्क बनाने पर भी केन्द्र सरकार के मंत्री नितिन गडकरी से चर्चा हुई है। साथ ही रिंग रोड पर एक आइकॉन ब्रिज भी बनाया जाएगा जिसे देखने के लिए दूर दराज से लोग जबलपुर आएंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक