कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। एमपी की बदहाल सड़कों को लेकर उन्होंने कहा कि अगले 7 दिनों में विभाग के इंजीनियर और आधिकारी सड़कों पर उतरकर मरम्मत का काम करेंगे। अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सड़कें ठीक होने का प्रमाण पत्र देना होगा।
PWD मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि आज से सड़कों की सूरत बदलने के लिए अमला जमीन पर उतरेगा। बारिश ने खलल नहीं डाला तो जल्द से जल्द सुधार काम शुरू होगा। पहले गड्ढों में सड़क थी, लेकिन आज सड़कें अच्छी है, इसलिए जनता की अपेक्षा है। विभाग को ज्यादा जिम्मेदार बनाने के उद्देश्य से लोग पथ एप बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से मिली शिकायत पर 7 दिन के भीतर निराकरण हो रहा है। एप के लॉन्च होने के बाद अब तक 1800 से ज्यादा शिकायतें मिली है। 1800 शिकायतों में से 1765 शिकायतों का निराकरण कर दिया गया है। बेहतर सड़क और अच्छी सुविधाओं को देने के लिए मध्य प्रदेश सरकार संकल्पित है।
बुधवार को लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने मंत्रालय में बारिश में क्षतिग्रस्त सड़कों की समीक्षा की। उन्होंने एक सप्ताह का अभियान चलाकर सड़कों, शोल्डरों और पुल-पुलियाओं की मरम्मत करने के निर्देश दिए है। मंत्री ने मरम्मत के बाद सभी यंत्रियों से इस आशय का प्रमाण पत्र भी लिया जाये कि उनके क्षेत्र में अब कोई मरम्मत योग्य क्षतिग्रस्त सड़क शेष नहीं है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक