सत्यपाल सिंह,रायपुर। प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने निवास पर विभाग के आलाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में प्रदेश भर में चल रहे पीडब्ल्यूडी के कार्यो की समीक्षा की गई. मंत्री साहू ने कहा कि लॉकडाउन में मिले छूट और मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार कामों को शुरू किया जा रहा है. उसके लिए उपयुक्त व्यवस्था करनी है. काफी दिनों से काम बंद होने से ठेकेदार और मजदूर सभी चले गए हैं.

मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि आज विभाग के सचिव, संचालक और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में चर्चा हुई. कामों की समीक्षा की गई. लॉकडाउन के दौरान कैसे कामों को संचालित किया जाए, इसकी रणनीति बनाई गई है. साथ ही सड़क, पुल, पुलिया, अंडर ब्रीज, भवन का काम तेजी से करना है. कार्यों की जाँच के लिए थर्ड पार्टी की टीम और सरकारी टीम गठित की गई है, जो कभी भी सरप्राइज़ रूप से जाँच कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि टेंडर के नियमों में बदलाव करना है, उसको लेकर भी चर्चा हुई, ताकि रुके कामों में तेजी आ सके. इसके साथ ही मई-जून में बहुत कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं. उनकी जगह देने के लिए मेरिट सूची बनाया जाएगा. इस तरह बैठक में तमाम दिशा निर्देश दिए गए हैं.