सत्यपाल राजपूत, रायपुर। पीडब्लूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज नवा रायपुर में विकास कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने निर्माणाधीन मुख्यमंत्री निवास का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारी को दो टूक कहा कि लापरवाही और गुणवत्ताहीन कार्य स्वीकार्य नहीं होगा.
मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि निर्माणाधीन मुख्यमंत्री निवास के कार्य स्थल, प्रगति रिपोर्ट, ब्लू प्रींट व निर्माण अवधि की जिम्मेदार अधिकारियों से जानकारी ली. कोरोना काल में कार्य धीमे गति से चली, इसलिए निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ख्याल रखते हुए काम में तेजी लाने की बात कही.
साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य़ प्राक्कलन के अनुरूप हो, अनावश्य खर्चा ना हो, निर्माण कार्य के लिए वर्तमान समय में जो जरूरी है, उसका ख्याल रखे. निर्माण कार्यों में छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक रखने का निर्देश दिए.