लखनऊ। यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सरकार विकास नीति पर अब ज्यादा ध्यान दे रही है। इस बार के बजट को कुछ खास बनाने के लिए विभिन्न विभागों को आदेश दिए गए है कि जल्द ही प्रस्ताव बजट के लिए तैयार करें.
पीडब्ल्यूडी ने सभी विधायकों से प्रस्ताव मांगे है, जहां प्रत्येक विधायक को अपने क्षेत्र में 5 करोड़ रुपये की लागत तक की सड़कें बनवा सकता है। इसके लिए अगले वित्त वर्ष के बजट का प्रावधान किया जा रहा है.
चुनावी वर्ष में प्रदेश सरकार ने ग्रामीण सड़कों और अन्य जिलास्तरीय सड़कों को पूरी तरह से दुरुस्त करने का फैसला किया है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पीडब्ल्यूडी मुख्यालय को निर्देश दिए है कि सभी विधायकों से प्रस्ताव मंगाएं जाए.