सुनील पासवान, बलरामपुर. जिले में वन विभाग ने बहरादेव नामक हाथी को ट्रेंकुलाइज करके तमिलनाडु से आये डाक्टरों और वाइल्ड लाइफ की टीम की मदद से घायल हाथी का इलाज किया गया. दरअसल जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के दुप्पी जंगल में पिछले दिनों प्यारे हाथी और बहरादेव हाथी के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. इसमें बहरादेव हाथी की पूछ में चोट लग गई.

चोट लगने की सूचना के बाद वन विभाग की टीम घायल हाथी की लगातार निगरानी कर रहा था, लेकिन हाथी के गले से कालर आईडी गिर जाने के कारण हाथी का रेस्क्यू नहीं हो पा रहा था, जिसके बाद विभाग ने कल डाक्टरों और हाथी विशेषज्ञ की मदद से घायल हाथी का सफलता पूर्वक इलाज करने और बहरादेव को फिर से कालर आईडी पहनाने में सफलता हासिल कर ली है.