मनोज यादव, कोरबा। विशालकाय अजगर ने भूख की वजह से सियार को अपनी जकड़ में तो ले लिया, लेकिन पूरा निवाला लेने से पहले ही सियार हलक में अटक गया. न निकलते बने, न उगलते बने, ऐसी स्थिति में रेस्क्यू टीम ने गले में फंसे सियार को निकाला तब जाकर अजगर ने राहत की सांस ली.
एनटीपीसी से लगे गोपालपुर आईबीपी चौक से लगभग 5 किलोमीटर दूर दौड़ाधरी गांव के एक घर में लोग उस वक्त सक्ते में आ गए, जब उनके घर की बाड़ी में एक 10 फीट लंबा अजगर एक सियार को अपना शिकार बना रहा था. घर वालों ने इसकी जानकारी आस-पास वालों दी, तो लोगों की भीड़ जमा हो गई. यहां तक सूचना मिलने पर दूर-दूर से लोग आने लगे. गले में सियार के फंस जाने की वजह से अजगर उसे पूरा नहीं निगल पाया था, ऐसे में लोगों ने इसकी सूचना अविनाश यादव की संस्था आरसीआरएस की दी, जिस पर संस्था के सदस्य रघुराज, शंकर कुमार मौके पर पहुंचे.
घटना स्थल पर पहुंचने पर देखा कि अजगर के गले में सियार फंस चुका था, और वह उसे निगल नहीं पा रहा था. बार-बार की कोशिशों के बाद भी वह सफल नहीं हो रहा था. ऐसे में रेस्क्यू टीम ने अजगर के गले मे फंसे सियार को बाहर निकाला. सियार के बाहर निकलते ही अजगर सरपट जंगल की ओर भागने लगा तब सदस्यों ने उसे पकड़कर सुरक्षित छोड़ा. मकान मालिक की माने तो सियार अक्सर उनकी बाड़ी में भोजन की तलाश में आते हैं. बाड़ी की तरफ आए तो अजगर पर नजर पड़ी, जिसके बाद रेस्क्यू टीम को फोन किया था.
देखिए वीडियो –
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक