कुंदन कुमार/सुपौल: जिले के भीम नगर के प्रशिक्षण केंद्र पर अचानक एक बड़ा अजगर दिखा. उसके बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी गई. वन विभाग की टीम ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर उस असगर को पकड़ा लिया है. 

देर शाम लोगों ने अजगर को देखा 

दरअसल, भीम नगर कोसी नदी के किनारे स्थित है. कोसी नदी में इस बार भी विकराल बाढ़ आई थी. माना जा रहा है कि बाढ़ में ही बहकर नेपाल के क्षेत्र से यह आया था और धीरे-धीरे वह शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र की तरफ पहुंच गया था. अचानक कल देर शाम लोगों ने अजगर को देखा और रात में प्रशिक्षण केंद्र को बंद रखा गया.

वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ 

वहीं, सुबह होते ही वन विभाग की टीम ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर अजगर को पकड़ लिया. फिलहाल वन विभाग की टीम उसे पटना जू को सौंपने वाली है. जल्द ही उस अजगर को लेकर वन विभाग की टीम पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान रवाना होगी.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: बिहार में ठंड का प्रकोप जारी, पढ़ें मौसम का अपडेट