Pakistan: पाकिस्तान के कराची (Karachi) में मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद (Hafiz Saeed) के करीबी की गोलीमार हत्या कर दी गई. अज्ञात हमलावरों ने अब्दुल रहमान पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें उसकी जान चली गई. जानकारी के मुताबिक, कारी अब्दुल रहमान कराची में लश्कर-ए-तैयबा के लिए फंड की उगाही करता था. कराची के फंड कलेक्टर पूरे इलाके से फंड लाकर उसके पास जमा करते थे, जिसके बाद वो हाफिज सईद तक फंड पहुंचाता था. 

‘दंगे भड़काने की कोशिश…’ ईद के नमाज में ये क्या बोल गई ममता बनर्जी? BJP पर लगाए गंभीर आरोप

कारी अब्दुल रहमान अहल-ए-सुन्नत वाल जमात का स्थानीय नेता था. हाफिज सईद के करीबी पर ये हमला उस समय हुआ, जब वो अपने पिता और अन्य लोगों के साथ था. इस हमले में उसके पिता समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि हमले में अब्दुल रहमान की मौके पर ही मौत हो गई.

Waqf Bill: इसी सत्र में वक्फ बिल पारित कराने की तैयारी में सरकार, 2 अप्रैल को लोकसभा में पेश हो सकता है विधेयक

गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से आतंकवाद का आका पाकिस्तान बहुत परेशान है. एक ओर बलूचिस्‍तान में बीएलए यानी बलूचिस्‍तान लि‍ब्रेशन आर्मी और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्‍तान के विद्रोही लगातार पाकिस्‍तानी सेना को निशाना बना रहे हैं. वहीं, शाहबाज शरीफ के देश में भारत में आतंकी घटनाओं में शामिल दहशतगर्दों को अज्ञात लोग एक-एक कर ठिकाने लगा रहे हैं. जिस व्‍यक्ति ने हाफिज सईद के करीबी को निशाना बनाया, उसे ना तो किसी ने देखा और ना ही कोई पहचानता है.

कौन हैं IFS अधिकारी निधि तिवारी जो बनीं PM मोदी की पर्सनल सेक्रेटरी, जानें इस पद पर कितनी मिलती है सैलरी

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

हमले की सीसीटीवी कैमरे की जो तस्‍वीर सामने आ रही है, उसमें देखा जा सकता है कि दुकान में मौजूद अब्‍दुल रहमान से एक शख्‍स सामाना खरीदने आया. फिर उसपर गोली चलाने के बाद मौके से फरार हो गया. आतंकी हाफिज सईद के करीबी अब्‍दुल रहमान को नजदीकी अस्‍पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

CBSE 10th Class Result 2025: सीबीएसई 10वीं क्लास के रिजल्ट को लेकर आई बड़ी खबर, इस दिन जारी होगा परिणाम

आपको बता दें कि, अज्ञात बंदूकधारी ने पिछले दिनों फैजल नदीम ऊर्फ अबु कताल सिंधी को मार गिरया था. दावा किया जाता है कि अबु कताल आतंकी हाफिज सईद का भतीजा है.  नकाबपोश अज्ञात बंदूकधारियों ने झेलम जिले में शनिवार रात 8 बजे उसकी गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m