Sheikh Tamim Bin Hamad Al-Thani: कतर के अमीर शेख तहमीम बिन हमद अल थानी 2 दिनों के भारत (India) दौरे पर है. साेमवार देर शाम अमीर दिल्ली (Delhi) पहुंचे, जहां PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर शेख 17-18 फरवरी दो दिनों के लिए भारत पहुंचे है. इस दौरान कतर (Qatar) और भारत दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत होगी.

महाराष्ट्र में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम के कहर के बीच डिप्टी CM अजित पवार की बिगड़ी तबीयत, CM फडणवीस ने फोन कर जाना NCP प्रमुख का हाल

कतर के अमीर शेख तहमीम बिन हमद अल थानी दो दिनों के भातर दौर पर दिल्ली पहुंच चुके है. नई दिल्ली एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया. बीते एक दशक में यह उनकी पहली भारत यात्रा है. अमीर शेख की भारत यात्रा दोनों देशों के लिए अहम माना जा रहा है.

‘पैदा होगी नफरत…’, मस्जिद के सामने महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने का मुसलमानों ने किया विराेध, कहा- नमाज पढ़ने के लिए…

पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी की स्वागत करने के लिए इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पहुंचे. ऐसे मौके कम आते हैं कि जब पीएम मोदी किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष का स्वागत करने के लिए खुद एयरपोर्ट जाते हैं. लेकिन पीएम मोदी ने भारत और कतर के रिश्तों को मजबूती देने के लिए खुद एयरपोर्ट पहुंच गए.

अब शनिवार को बिना बैग के स्कूल जाएंगे बच्चे, टीचिंग डे भी बढ़ाया, इस राज्य ने जारी किया छुट्टियों का नया शेड्यूल

बता दें कि कतर के अमीर शेख तहमीम बिन हमद अल थानी दुनिया के नौवें सबसे अमीर राजा हैं, जिनके पास करीब 335 बिलियन अमेरिकी डॉलर संपत्ति है. सर्वोच्च शासक को कतर में अमीर कहा जाता है और शेख तमीम बिन हमद अल-थानी 2023 में कतर के अमीर बने थे.

‘यमुना के पानी में जहर’ मिलाने का आरोप, सोनीपत कोर्ट नहीं पहुंचे केजरीवाल, AAP संयोजक के वकील बोले- सबूत नहीं मिले

महन में सोने के प्लेटेड

अमीर के दोहा के रॉयल पैलेस में रहने वाले अमीर शेख की तीन शादियों से उनके 13 बच्चे हैं. 100 से अधिक कमरे और बॉलरुम वाले इस महल की कीमत करीब 1 अरब डॉलर है. यह महल इतना आलीशान है कि इसके कुछ हिस्सों में सोने का पानी तक चढ़ा हुआ है. इतना ही नहीं, इसमें 500 कार पार्किंग फेसिलिटीज के साथ इस महल में 124 मीटर लंबा एक यॉट भी है, जिसकी कीमत करीब 3.3 अरब रुपये है. इसमें एक हेलीपैड भी है.

पाकिस्तानी नागरिक के खिलाफ असम में FIR, CM सरमा बोले- कांग्रेस सांसद की पत्नी का बॉस था अली तौकिर

एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें

अमीर शेख तहमीम को लग्जरी कारों का भी शौक है. उनके पास Rolls-Royce से लेकर Bugatti, Lamborghini और Ferrari जैसी कारें हैं. 3 जून 1980 को पैदा हुए शेख तमीम पूर्व अमीर हमद बिन खलीफा अल-थानी के चौथे बेटे हैं. उन्होंने लंदन के हैरो स्कूल से पढ़ाई की है और फिर 1998 में इंग्लैंड के रॉयल मिलिट्री एकेडमी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m