बहराइच. आपने अक्सर पढ़ा और सुना होगा कि ”मियां-बीबी राजी तो क्या करेगा काजी”. लेकिन उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में यह कहावत ठीक उल्ट साबित हुई है. जो अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, पूरा मामला फखरपुर थाना क्षेत्र के गांव घासीपुर टांड़ का है. यहां मुस्लिम शादी में डीजे की धुन पर बाराती जमकर डांस कर रहे थे. इसी बात को लेकर काजी नाराज हो गया और इस्लामिक रीति रिवाज के खिलाफ बता कर काज़ी ने निकाह पढ़ाने से इंकार कर दिया. जिसके बाद दूल्हा-दुल्हन काफी देर तक इंतजार करते रहे.

इसे भी पढ़ें: पति-पत्नी को एक-दूसरे से मजाक करना पड़ा भारी, किया कुछ ऐसा काम कि दोनों की हालत गंभीर

बताया जा रहा है कि 2 जुलाई को नाजिर अली की बेटी की शादी थी. बौंडी थाना क्षेत्र के ढखेरवा वजीरगंज से बारात आनी थी. दूल्हा अरमान बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा. बारात के पहुंचते ही सभी बाराती डीजे की धुन पर नाचने लगे. इधर, निकाह का वक्त होते ही मौलाना सिकंदर पहुंचे. इस दौरान काजी ने देखा कि डीजे की धुन पर बाराती नाच रहे हैं. जिससे उन्हें गुस्सा आ गया.

इसे भी पढ़ें: संदिग्ध परिस्थितियों में 2 महिलाओं के मिले शव, मचा हड़कंप

काजी ने नाराजगी दिखाते हुए कहा कि वे निकाह नहीं करवाएंगे. उन्होंने कहा कि डीजे की धुन पर नाचना इस्लामिक रीति रिवाज के खिलाफ है. इसलिए मैं यह निकाह नहीं करवा सकता. जिसके बाद दूल्हे के पिता और उसके बड़े भाई ने भरी बारात में मौलाना से माफी मांगी और ऐसा काम भविष्य में कभी न करने की बात कही. जिसके बाद तब जाकर मौलाना निकाह करने के लिए राजी हुए.

इसे भी पढ़ें: बेवफा बीवी : प्रेमी के साथ कमरे में रंगरेलियां मना रही थी पत्नी, तभी आ धमका पति, दोनों काे आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, फिर…

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक