मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में झोलाछाप डॉक्टर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जिनपर अंकुश लगाने में प्रशासन भी न काम साबित हो रही है। एक बार फिर शहर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से नाबालिग को कैंसर हो गया।

MANIT छात्र के सुसाइड का मामलाः आदित्य के पिता ने शिकायत में ड्रग्स सप्लाई के साथ रैगिंग की बात लिखी

टीकमगढ़ जिले में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें झोलाछाप डॉक्टर की वजह से कई मासूमों को अपनी जान गवानी पड़ी। लेकिन प्रशासन का इन पर सख्त रवैया ना दिखाना इनको बढ़ावा देने के बराबर हो रहा है। एक बार फिर एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जब एक नाबालिग बच्ची की तबीयत खराब होने पर सरकारी अस्पताल में डॉक्टर न मिलने पर प्राइवेट डॉक्टर के पास दिखाने को मजबूर होना पड़ा।

MP में पकड़ाई 3 करोड़ की ड्रग्स: जूता-चप्पल बेचने वाले कर रहे थे सप्लाई, मुंबई के बाद इंटरनेशनल मार्केट था अगला टारगेट, इस तरह दबोचे गए नशे के सौदागर

उसके द्वारा लड़की को इंजेक्शन लगाया गया। जिसके बाद उस स्थान पर घाव बन गया। पीड़ित के परिजन ने बताया कि, अब उसे कैंसर बताया जा रहा है। इसका इलाज कराने में वह असमर्थ हैं। वहीं झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई भी नहीं होती। उसकी शिकायत करने के बाद लिधौरा पुलिस के द्वारा भी कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद आज टीकमगढ़ एसपी से गुहार लगाई गई है। लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m