लखनऊ. उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक झोलाछाप डाक्टर की लापरवाही 40 लोगों की जिंदगियों पर भारी पड़ गई. इस डाक्टर ने एक ही इंजेक्शन को 40 लोगों को लगाया जिसके बाद बारी-बारी से सभी लोग एचआईवी से संक्रमित हो गए.
उन्नाव के बांगरमऊ तहसील के गांवों में एक झोलाछाप डाक्टर साइकिल से घूम-घूमकर लोगों का इलाज करता था. वह गांवों में जाकर लोगों का इलाज करता था. गांव के सीधे-साधे लोग इस झोलाछाप डाक्टर से छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज कराते रहे. इस डाक्टर ने सभी मरीजों को एक ही सुई से इंजेक्शन लगाया. खास बात ये है कि ये इंजेक्शन झोलाछाप डाक्टर किसी एचआईवी संक्रमित व्यक्ति को लगा चुका था. जिसके बाद इसने उसी इंजेक्शन को एक के बाद एक कई लोगों को लगाया.
ऐसा उसने 40 लोगों के साथ किया. जब लोगों ने सरकारी अस्पताल में जांच कराई तो पता चला कि वे सभी एचआईवी पाजिटिव से संक्रमित हैं. इसके बाद लोगों के होश उड़ गए. लोग जहां उस झोलाछाप डाक्टर को खोज रहे हैं वहीं स्वास्थ्य विभाग ने बांगरमऊ थाने में संबंधित झोलाछाप डाक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है.
मामले के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. सरकार भी इस मामले के जानकारी में आने के बाद हरकत में आ गई. स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. हम इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.