शिवम मिश्रा, रायपुर- मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारियों के क्षेत्र में देशभर मे विख्यात एलन कैरियर इंस्टिट्यूट अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी सेवाएं शुरू करने जा रहा है. इस दौरान गुरुवार यानी के आज राजधानी के निजी में होटल में उद्धघाटन समारोह किया गया. इस अवसर पर एलन कैरियर इंस्टिट्यूट के उपाध्यक्ष तुषार पारेख, सीनियर फैकल्टी संजय गौड़, विनीत गंगवाल, एलन नागपुर के सेंटर हेड आशुतोष हिरासिया तथा रायपुर के सेंटर हेड कुणाल सिंह मौजूद थे. सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुवात की. इस उद्धघाटन समारोह को संबोधित करते हुए वाइस प्रेसिडेंट तुषार पारेख ने कहा की रायपुर के छात्र इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. ऐसे में यहां के छात्रो को अच्छे मार्गदर्शन की जरूरत है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए एलन द्वारा रायपुर में भी शुरुआत करने का निर्णय लिया गया है. इससे रायपुर से लगे आस-पासके क्षेत्रो के स्टूडेंट्स भी लाभांवित हो सकेंगे. एलन द्वारा आईआईटी-जेईई और मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट के साथ यहां ओलम्पियाड और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी भी करवाई जाएगी. बता दें की एलन रायपुर में 25 फरवरी से बैच प्रारंभ होंगे. इस दौरान कार्यक्रम में विभिन्न परीक्षाओं में टॉप कर चुके रायपुर के स्टूडेंट्स भी मौजूद रहें.

एलन इंस्टीट्यूट में 25 फरवरी से शुरू होंगे बैच

एलन नागपुर के सेंटर हेड आशुतोष हिरासिया ने कहा की एलन कैरियर इंस्टिट्यूट रायपुर में 25 फरवरी से बैच शुरू हो जाएगी. शुरुवात में ऑनलाइन मोड पर क्लासेस लगाई जाएगी. राज्य सरकार की अनुमति मिलने के बाद गाइड लाइन का पालन करते हुए ऑफ लाइन मोड पर क्लास शुरू की जाएगी. एलन रायपुर में 20 फरवरी से पूर्व एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को स्पेशल फी बेनिफिट दिया जाएगा. इसके अलावा एलन स्कॉलरशिप एडमिशन टेस्ट 7 व 14 फरवरी को आयोजित किया जाएगा, जिसमें परफॉरमेंस के आधार पर स्टूडेंट्स को 90 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप भी दी जाएगी. ऐसे में स्टूडेंट्स को दोहरा लाभ प्राप्त होगा.

कैरियर व केयरिंग दोनों

एलन के सीनियर फैकल्टी संजय गौड़ ने बताया की एलन की शुरुवात केयर फर्स्ट की तर्ज पर होगी. लॉकडाउन में कोटा के जिस जिम्मेदारी के साथ एलन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा 50 हजार स्टूडेंट्स को स्वस्थ व सकुशल घर पहुँचाया गया और वर्तमान में जिस तरह से कोविड गाइड का पालन कर क्लासेस संचालित की जा रही है. इसी एलन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी की टीम के निर्देशन में रायपुर में भी कोविड के गाइड लाइन का पालन किया जाएगा. साथ ही एलन इंस्टिट्यूट में स्टूडेंट्स के कैरियर के साथ केयरिंग को भी प्राथमिकता दी जाएगी.

स्टूडेंट्स को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

एलन के सीनियर फैकल्टी विनीत गंगवाल ने बताया की छत्तीसगढ़ में साइंस पढ़ने वाले छात्रो की संख्या ज्यादा है. ऐसे में इन छात्रो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण भी चाहिए. एलन कैरियर इंस्टिट्यूट कोटा कोचिंग के 32 वर्षो के अनुभव के साथ यहां के स्टूडेंट्स के सपनों को सच करने यह पहल करने जा रहा है. वर्तमान में स्टूडेंट्स को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के लिए या तो बाहर जाना पड़ता है. या फिर समझौता करना पड़ता है.

18 अप्रेल 1988 को कोटा में स्थापित एलन कैरियर इंस्टिट्यूट से अब तक 13 लाख 50 हजार से अधिक क्लासरूम कोचिंग स्टूडेंट्स जुड़ से चुके है. लगातार बढ़ रहे स्टूडेंट्स की संख्या अभिभावकों के विश्वास का परिणाम है. एलन परिवार 10 हजार से अधिक सदस्यों का परिवार है. वर्ष 2020 में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में एलन कैरियर इंस्टिट्यूट के क्लासरूम स्टूडेंट्स शोएब अफताब ने इतिहास रचा है. इससे पूर्व 2014 में एलन के स्टूडेंट्स द्वारा मेडिकल व इंजिनीरिंग दोनों ही प्रवेश परीक्षाओं में ऑल इंडिया प्रथम रैंक दी. देश के सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल प्रवेश परीक्षा एम्स वर्ष 2017 के परिणामों में सभी टॉप 10 विद्यार्थी एलन से रहें है. इस परिणाम को लिम्का बुक ऑफ में भी शामिल किया गया है.