रवि गोयल, जांजगीर-चांपा। जिले के एक क्वारंटीन सेंटर में लगे पंखे और हैलोजन लाइट गायब हो गए हैं वहीं पाइप लाइन और शौचालय क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई गई है।
यह क्वारंटाइन सेंटर जिले के सक्ती विकासखंड के ग्राम पलाड़ीखुर्द स्थित संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में बनाया गया था। यहां प्रवासी श्रमिकों को ठहराया गया था। जिसकी तहरीर बाराद्वार थाना में आवासीय विद्यालय की अधीक्षिका द्वारा दी गई है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास पीसी लहरें ने बताया कि सक्ती विकासखंड के ग्राम पलाड़ीखुर्द स्थित संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भवन मे 420 प्रवासी श्रमिकों को क्वारंटीन में रखा गया था। इनमें ग्राम डुमरपारा, पलाड़ीखुर्द, पलाड़ीकला, जेठा, सपनाईपाली, रगजा, सकरेली, नया बाराद्वार, रानीगांव, परसदा, पाली, रेड़ा, किरारी, जामपाली, देवरी, सुन्दरेली, भदरीपाली, जाजंग, टेमर आदि के श्रमिकों कों क्वारंटीन के लिए रखा गया था। श्रमिक स्पेशल ट्रेन, बस सहित विभिन्न माध्यमों से जिले में पहुचें थें।
क्वारंटीन पश्चात विद्यालय भवन का सैनेटाइज कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में 7 नग पंखा और 5 नग हाईलोजन लाईट गायब पाया गया, इसके आलावा नल पाईपलाइन और शौचालय क्षतिग्रस्त मिलें। जिसकी सूचना विद्यालय की अधीक्षिका द्वारा बाराद्वार थाने में दी गई है।