अजय शर्मा, भोपाल। ग्वालियर के सिंधिया राजघराना (Scindia royal family) और महारानी लक्ष्मी बाई (Maharani Laxmi Bai) के बीच के किस्से-कहानी तो कई सुने गए हैं. वक्त बेवक्त सिंधिया परिवार के द्वारा झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के साथ गद्दारी करने के आरोप लगते रहते हैं. सिंधिया जब कांग्रेस में थे तो अक्सर ये गद्दारी के आरोप बीजेपी लगाती थी लेकिन अब सिंधिया बीजेपी के है तो आरोप कांग्रेस लगा रही है. इन सबके बीच सिंधिया परिवार ने अपने ऊपर लगने वाले आरोपों का जवाब कई बार दिया है. बीजेपी में जाते ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया महारानी लक्ष्मी बाई की समाधि पहुंचे ओर उन्हें नमन किया. सिंधिया के इस बदले हुये अंदाज के बीच अब महारानी लक्ष्मी बाई के परिवार को ग्वालियर में सिंधिया के महल जीजाशीष में बनी गैलरी में स्थान दिया गया है.

किसान पुत्र हमारे शिवराज को किसानों की परेशानी क्यों दिखतीः कमलनाथ ने प्रदेश में खाद की कमी को लेकर साधा निशाना, कहा- आप सच्चाई स्वीकार करने की जगह…!

शिवाजी महाराज के शब्दों ने बदला

तंजावर से पेशावर तक पूरा मुल्क अपना है सप्त सिंधु से सप्त गंगा तक हर नदी को मुक्त कराना है. हर हर महादेव…! छत्रपति शिवाजी महाराज के कहे इन शब्दों पर अब सिंधिया राजपरिवार पूरी तरह से आत्मसात कर हकीकत में देश के सामने ला रहा है. हिंद स्वराज की स्थापना में भूमिका अदा करने वाले 30 मराठा राजघरानों की शौर्य गाथा इस गैलरी में है खास बात यह है कि इन मराठा राज परिवारों में लक्ष्मी बाई के परिवार को सिंधिया के महल में सा सम्मान स्थान मिला है.

सीएम शिवराज का बड़ा निर्णयः अंग्रेजी भाषा में लगे बोर्ड को बदलेगी शिवराज सरकार, अब बोर्ड और होर्डिंग में सिर्फ हिंदी भाषा का होगा इस्तेमाल, बोले- हिंदी भाषा घर-घर पहुंचेगी, तब अंग्रेजी की चुड़ैल उतरेगी

गैलरी में दिखेगा लक्ष्मीबाई का परिवार, गृहमंत्री अमित शाह करेंगे लोकार्पण
ग्वालियर राजघराने के जीजाशीष में शिवाजी महाराज के हिंद स्वराज के सपने को आम लोगों तक लाने के लिए एक बड़ी गैलरी तैयार की गई है. महल के एक बड़े क्षेत्र में बनाई गई गैलरी में 30 मराठा राजघरानों की कहनी मौजूद है. इसी मैं झांसी के तांबे राज परिवार का भी नाम है. इस परिवार से ही महारानी लक्ष्मी बाई थी. वहीं गैलरी में लक्ष्मी बाई की सचित्र शौर्य गाथा का उल्लेख किया गया है. गैलरी का लोकार्पण रविवार को देश के गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) करेंगे. दूसरी ओर राजघरानों का पहनावा, व्यंजन, त्यौहार मनाने का तरीका और हथियारों की समूची जानकारी मौजूद रहेगी. इसका हर जगह क्यू आर कोड रहेगा. उसे स्कैन कर डिटेल लोग जान सकेंगे. साथ ही 30 राजघरानों याद में 30 दीपों का ज्योति स्तंभ भी बनाया गया है.

‘बुजुर्ग मां’ को ठेले पर लेटाकर अस्पताल ले गया बेटा, VIDEO: गरीब ब्राह्मण मोबाइल नहीं होने से एम्बुलेंस को नहीं कर पाया कॉल, लोगों ने भी नहीं की मदद

महारानी प्रियदर्शनी राजे की तैयारी
इस गैलरी को बनाने में और इसकी परिकल्पना को साकार करने में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) की पत्नी और महारानी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया (Priyadarshini Raje Scindia) का सबसे बड़ा रोल है. महारानी बड़ौदा के गायकवाड़ मराठा राजघराने से आती हैं. दोनों परिवारों का नेतृत्व करने वाली प्रदर्शनी राजे ने 2 सालों की मेहनत के बाद इसे तैयार कराया है.

कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल: अमित शाह के दौरे पर कहा- जब आदमी की मौत आती है, तब बांस बल्ली गाड़ी जाती है, मंत्री सिलावट ने किया पलटवार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus