वाराणसी. यूपी के वाराणसी स्थित बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) की परीक्षा में छात्रों से बीफ यानी गोमांस से जुड़ा सवाल पूछे जाने पर वहां के छात्रों ने हंगामा मचा दिया. बीफ को लेकर सवाल पूछे जाने पर छात्रों ने यूनिवर्सिटी में जमकर हंगामा किया और प्रबंधन पर गोमांस पर पढ़ाई कराए जाने का आरोप लगाया है.

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के होटल मैनेजमेंट के दूसरे सेमेस्टर के एग्जाम पेपर में बीफ के वर्गीकरण पर सवाल पूछा गया था. पेपर में छात्रों से पूछा गया कि बीफ क्या है (What is Beef)? बीफ का वर्गीकरण करें? इसे बनाने की विधि क्या है?
गुस्साए छात्रों ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) कैंपस में जमकर हंगामा किया और इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की है. छात्रों ने बीएचयू के कुलपति और कुलसचिव को चिट्ठी लिखकर इस मामले में जिम्मेदार प्रोफेसर, कोर्स को-ऑर्डिनेटर और अन्य संबंधित लोगों को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है. साथ ही विरोधी छात्रों का कहना है कि मामले में तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे.

इसे भी पढ़ें – मिर्ची बाबा का बड़ा आरोप: बीजेपी सरकार भारत से विदेश भेजती है गौ बीफ, सभी साधु-संतों को एक होना चाहिए

BHU ने कहा अनावश्यक विवाद

बीफ को लेकर विवाद बढ़ने के बाद बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) ने सफाई दी है और कहा है कि अनावश्यक विवाद खड़ा किया गया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि वोकेशनल कोर्स के तहत दो कोर्स कैटरिंग टेक्नोलाजी और होटल मैनेजमेंट है. इसी के तहत यह सवाल पूछा गया है. ऐसे में अनावश्यक विवाद खड़ा किया गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक