शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन का मामला हाईकमान के पास सुरक्षित है. छत्तीसगढ़ के लिए काम करना लक्ष्य है, चिंता की बात नहीं है, नेतृत्व कोई भी हो छत्तीसगढ़ के विकास की प्रक्रिया सतत जारी रहेगी. यह बात स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया से चर्चा में कही.

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद मंत्री सिंहदेव पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने ढाई साल को लेकर किए गए सवाल के जवाब में कहा कि मीडिया की वजह से मामला चर्चा में आ गया. हाईकमान ने सभी से चर्चा की है, स्थाई निर्णय निकट सामने आ जाएगा.

वहीं उन्होंने दिल्ली जाने वाले विधायक किसके समर्थन में गए थे, इस सवाल के जवाब में कहा कि हाईकमान से बात आई थी कि विधायकों को आने की आवश्यकता नहीं है. पार्टी हाईकमान चलाता है. जितने विधायक गए थे, उनमें 80 प्रतिशत का कहना था, कि हाईकमान जो तय करेगा हमें मंजूर है.