शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर में सोमवार देर रात मामूली विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई. घटना रेलवे स्टेशन गुरुद्वारे के पास की है. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर लिया है. मृतक टिकारापारा का रहने वाला है. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. ये पूरा मामला गंज थाना इलाके का है.

जानकारी के मुताबिक, गुरुद्वारे के पास फेस स्कार्फ मांगने के नाम पर महेश यादव और शंकर महानंद के बीच विवाद हुआ. इसी बीच तैश में आकर महेश ने शंकर पर कैंची से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया. जिससे उसकी मौक पर ही मौत हो गई.

लोगों को हत्या की जानकारी सुबह हुई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. जांच पड़ताल के बाद आरोपी को पकड़ा गया. आरोपी निगरानीशुदा बदमाश है. कई मामले में जेल जा चुका है.

इसे भी पढ़े- एक्शन मोड में राजधानी पुलिस, चाकूबाजों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाकर कर रही कार्रवाई… 

जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात लगभग 1 बजे रेलवे स्टेशन गुरुद्वारा के सामने टिकरापारा निवासी युवक शंकर महानंद की हत्या हुई है. मृतक और आरोपी दोनों ही पूर्व परिचित थे. घटना के वक़्त आरोपी नशे में था. मृतक शंकर महानंद 2 से 3 दिन पहले आरोपी से फेस स्कार्फ लिया था, आरोपी द्वारा वापस मांगे जाने पर शंकर ने देने से इंकार कर दिया, जिससे आरोपी आक्रोश में आकर धारदार कैंची गले में घुसा दिया. युवक शंकर महानंद की मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. गंज थाना को हत्या की सूचना सुबह हुई. सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

आरोपी महेश यादव

 

बता दें कि कुछ दिन पहले जयस्तंभ चौक के पास जगदपुर के एक कारोबारी की मामूली विवाद में सरेराह हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद प्रदेश के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया गया था. बाकायदा हत्या के बाद राजधानी के आला पुलिस अधिकारियों की बैठक की गई थी. इसमें एसएसपी ने देर पुलिसिंग करने और इस तरह की घटना में लगाम लगाने की सख्त निर्देश दिए थे. वहीं बैठक के हफ्ते भर बाद ही एक और हत्या हो गई.

पुलिस लगातार तीन दिन से अभियान चला रही है. पिछले पांच साल के चाकूबाजी के मामले खंगाल रही है. आरोपियों के घर चेतावनी दी जा रही है. उनकी तलाश भी जा रही है. इसके बावजूद ये घटना हो गई.