शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी (MP BJP) और कांग्रेस (MP congress) में सवाल -जवाब को लेकर सियासत हो रही है। पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ (PCC Chief and former CM Kamal Nath) आए दिन ट्वीट कर जनता से वायदों की झड़ी लगा रहे थे। वे जनता को भरोसा दिला रहे थे कि हमारी (कांग्रेस की) सरकार बनने पर तमाम तरह के वायदों को लागू करेंगे। इससे आगे बढ़कर अब वे सीएम शिवराज (CM Shivraj singh) से सीधे सवाल (Question) पूछने लगे हैं। उनके सवालों पर निशाना साधते हुए सीएम शिवराज उन्हें उनके मुख्यमंत्री रहते हुए किए वायदों की याद दिलाते हुए प्रतिप्रश्न पूछ रहे हैं।

Read More: MP में सांप्रदायिक सौहार्द की अनोखी मिसाल: मुस्लिम महिला सरपंच ने कराया अखंड रामायण पाठ का दो दिवसीय आयोजन, 10 हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने आज फिर ट्विटर (Tweeter) पर सवाल दागे है। लिखा है कि- मध्यप्रदेश में कोई भी विकास कार्य ना करने की शपथ ले चुके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से मैं यह पूछना चाहता हूं कि आपने भाजपा के “नारी शक्ति संकल्प पत्र” में ”कृषि उपज और दूध के प्राथमिक प्रसंस्करण हेतु महिला स्वयं सहायता समूह और एफपीओ को 20 लाख रुपए तक का दीर्घकालिक ब्याज मुक्त ऋण देने” का वादा किया था।

क्या आप जनता के सामने तथ्य रखकर बताएंगे कि इस घोषणा पर क्या प्रगति हुई? या फिर दूध पर किए इस वादे का भी आपने दही कर दिया? मैं आपसे पुनः निवेदन करता हूं कि मुख्यमंत्री पद की गरिमा को पहचानिए। गाल बजाना बंद कीजिए और हाथ चलाना शुरु कीजिए। जो कुछ महीने आपकी खरीद-फरोख्त की सत्ता के बचे हैं, उसमें एकाध काम तो जनकल्याण का कर दीजिए।

Read More: Big Breaking: क्रिकेट खेलते समय पुलिस अफसर को आया अटैक, तत्काल CPR देकर पहुंचाया अस्पताल, हालत खतरे से बाहर

बता दें कि सीएम शिवराज सिंह ने लगातार दूसरे दिन कमलनाथ से सवाल पूछा कि दूध उत्पादक (Milk Producers) को 5 रुपये प्रति लीटर बोनस (Bonus) का वादा किया था, तो दूध उत्पादक को बोनस दिया क्या? कमलनाथ इसका जवाब दें। उन्होंने कहा कि अब सवाल हम पूछेंगे, क्योंकि जनता जवाब चाहती है। शनिवार को हमने कमलनाथ से सवाल पूछा था तो वो बौखला गए थे।

CM शिवराज ने कमलनाथ से फिर पूछे सवाल: बोले- दूध उत्पादकों को 5 रुपए प्रति लीटर बोनस दिया क्या? जनता को इसका जवाब दें, कहा- झूठ की भी एक हद होती है

कमलनाथ जनता को भ्रमित करते है, झूठ बोलते है और हम तुमसे पूछे भी नहीं। तू इधर-उधर की बात मत कर काफिला किसने लूटा ये बताओ। मैं पूछता हूं कि आखिर वादे क्यों पूरे नहीं किए गए। कांग्रेस सरकार (Congress government) ने वादा किया था कि सभी फसल पर बोनस देंगे, कमलनाथ सरकार ने किसानों (Farmer) को ढेला तक नहीं दिया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus