22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में बसे बैसरन वैली में हुए आतंकी हमले ने हर किसी को सदमे में डाल दिया है. इस आतंकी हमले में आतंकवादियों ने 26 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी थी. वहीं, अब सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) खूब ट्रोल हो रहे हैं. लोग अब सिंगर की नागरिकता पर खूब सवाल उठा रहे हैं.

ट्वीट पर अदनान सामी ने निकाला गुस्सा

बता दें कि ट्विटर पर अदनान सामी (Adnan Sami) की नागरिकता का मजाक बनाते हुए एक यूजर ने लिखा है, ‘अदनान भाई, कोई मसला नहीं, आप पाकिस्तान मत आओ, फवाद भाई को छोड़ों, आपको अभी बहुत सारी जानकारी इकट्ठा करनी है.’ वहीं एक यूजर ने लिखा है, ‘अदनान सामी का क्या करना है?’ इस सवाल को जवाब देते हुए अदनान सामी (Adnan Sami) ने लिखा- ‘इस अनपढ़ बेवकूफ को अब कौन बताएगा?’

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

2016 में अदनान सामी मिली थी भारत की नागरिकता

पहलगाम हमले के बाद नागरिकता को लेकर सवाल उठा रहे लोगों को बता दें कि साल 2016 में अदनान सामी (Adnan Sami) को भारत की नागरिकता मिल गई थी. भारत की नागरिकता लेने के बाद से ही अदनान सामी (Adnan Sami) अपने पूरे परिवार के साथ भारत में ही रह रहे हैं. सिंगर को पाकिस्तान में खतरा महसूस होता था. काफी जद्दोजहद करने के बाद अदनान को भारत की नागरिकता दी गई थी.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

गानों के लिए हिट हैं अदनान सामी

वर्कफ्रंट की बात करें तो अदनान सामी (Adnan Sami) ने सुपरहिट गाने गाए हैं. ‘तेरा चेहरा जब नजर आए’, ‘लिफ्ट करादे, ‘पल दो पल’, ‘कभी तो नजर मिलाओ’ और ‘नैन से नैनों को मिला’ जैसे गानों को अपनी आवाज दी हैं. अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट से भी अदनान सामी (Adnan Sami) लोगों को खूब एंटरटेन करते हैं.